घरेलू शेयर बाजार बढ़त के साथ हुए बंद;
नई दिल्ली,VON NEWS. टेक, ऑटो और चुनिंदा बैंकिंग शेयरों में तेजी से मंगलवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। BSE का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक Sensex 112.77 अंक यानी 0.28 फीसद की तेजी के साथ 40,544.37 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
इसी तरह NSE Nifty 23.80 अंक यानी 0.20 फीसद की बढ़त के साथ 11896.80 अंक के स्तर पर बंद हुआ। सेक्टोरल इंडेक्स की बात की जाए तो आईटी इंडेक्स में एक फीसद की बढ़त देखी गई। वहीं, फार्मा और ऑटो सेक्टर भी हरे निशान में रहे। हालांकि, एफएमसीजी, धातु और पीएसयू बैंक इंडेक्स लाल निशान के साथ बंद हुए।
Sensex पर HCL Tech के शेयरों में सबसे ज्यादा 4.19 फीसद की तेजी देखने को मिली। टेक महिंद्रा के शेयर 3.05 फीसद की तेजी के साथ बंद हुए।
इसी तरह एशियन पेंट, भारती एयरटेल, एचडीएफसी बैंक, लार्सन एंड टूब्रो, टीसीएस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, नेस्ले इंडिया, इन्फोसिस, बजाज ऑटो, अल्ट्राटेक सीमेंट, सन फार्मा, टाइटन और इंडसइंड बैंक के स्टॉक हरे निशान के साथ बंद हुए।