अरवल में गरजे CM योगी आदित्यनाथ- पढ़िये पूरी खबर
पटना,VON NEWS. उत्तर प्रदेश (UP) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) के पहले चरण के लिए मंगलवार व बुधवार को आधा दर्जन रैलियां करेंगे। उनकी रैलियों की शुरुआत आज दोपहर 12 बजे के बाद कैमूर (Kaimoor) से हो चुकी है। इसके बाद वे दूसरी रैली अरवल में अपराह्न दो बजे के बाद शुरू हो चुकी हैं।https://voiceofnationnews.com
उनकी तीसरी रैली रोहतास के विक्रमगंज में अपराह्न 03.15 से है। योगी आदित्यनाथ बुधवार को पूर्वाह्न 11 बजे से जमुई विधानसभा क्षेत्र में रैली करेंगे। वहां से इंटरनेशनल शूटर श्रेयसी सिंह बीजेपी की की प्रत्याशी हैं। इसके बाद भोजपुर के तरारी विधानसभा क्षेत्र में अराह्न एक बजे रैली कर वे पटना आएंगे, जहां अपराह्न 2:30 बजे से पालीगंज विधानसभा में रैली करेंगे। फिर, शाम 4:40 बजे वे लखनऊ लौट जाएंगे।
02:45 बजे: नक्सलवाद की समस्या कांग्रेेस की देन है।
02:40 बजे: अरवल में बाले योगी आदित्यनाथ: याद कीजिए, नीतीश के पहले बिहार कैसा था।
02:35 बजे: अरवल में बाले योगी आदित्यनाथ: पीएम मोदी ने भेदभाव किए बिना गरीबों को राशन व रसाेई गैस देने का काम किया।
02:30 बजे: अरवल में बाले योगी आदित्यनाथ: सृष्टि के पालक भगवान क,ष्ण की धरती को काेटि-कोटि नमन करते हुए सबों का नमन करता हूं। बुद्ध ने भले ही जन्म कपिलवस्तु में लिया हो, साधना के लिए इसी धरती को चुना था। यहां से ज्ञान प्राप्त कर भगवान बुद्ध ने मानवता व शांति का संदेश दिया। बिहार की धरती वह पवित्र धरती है, जिसने हर कालखंड में नेतृत्व दिया है।
02:30 बजे: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अरवल की रैली के मंच पर। लोगो का अभिवादन किया।