क्या घर से बाहर आ गए सिद्धार्थ शुक्ला, पढ़े पूरी खबर
नई दिल्ली, VON NEWS. बिग बॉस-14 के घर में इस बार पिछले सीजन के विजेता भी घर का हिस्सा हैं और ये विजेता तूफानी सीनियर्स के तौर पर घर में आए हैं।
इन सीनियर्स में सिद्धार्थ शुक्ला, गौहर खान और हिना खान का नाम शामिल है। इन सीनियर्स को 2 हफ्ते के लिए घर में बुलाया था, लेकिन खबरें आ रही थीं कि सिद्धार्थ शुक्ला अभी घर में कुछ दिन तक और रह सकते हैं। हालांकि, अब सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की जा रही है, जिसमें सिद्धार्थ शुक्ला नज़र आ रहे हैं।
बताया जा रहा है कि सिद्धार्थ शुक्ला की यह तस्वीर अभी की है यानी वो बाहर घूम रहे हैं। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि सिद्धार्थ शुक्ला भी घर से बाहर आ गए हैं, तभी घर के बाहर नज़र आ रहे हैं।
वहीं, बिग बॉस के फैन पेज बिग बॉस खबरी की ओर से भी ये फोटो शेयर की जा रही है और दावा किया जा रहा है कि सिद्धार्थ शुक्ला अस्पताल से बाहर हो गए हैं। हालांकि, अभी तक इस फोटो और सिद्धार्थ शुक्ला के बाहर आने की कोई भी आधिकारिक जानकारी शेयर नहीं की गई है।