बल्लेबाजी में फ्लॉप विराट कोहली ने हासिल की खास उपलब्धि

नई दिल्ली, VON NEWS:  भारतीय क्रिकेट टीम की बल्लेबाजी न्यूजीलैंड” के खिलाफ वेलिंग्टन टेस्ट अच्छी नही रही लेकिन गेंदबाजों ने टीम को वापसी कराई। दूसरे दिन भारतीय टीम 165 रन पर ऑलआउट हो गई और बदले में दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड”  के 216 रन पर 5 विकेट गिरा दिए थे। पहले दिन भारतीय कप्तान विराट कोहली बल्लेबाजी करते हुए फ्लॉप रहे और 7 गेंद पर 2 रन बनाकर वापस लौटे। दूसरे दिन कोहली ने एक खास क्लब में जगह बनाई ।

भारत ने दूसरे दिन 5 विकेट के नुकसान पर 122 रन से आगे खेलना शुरू किया और पूरी टीम 165 रन पर ऑलआउट हो गई। न्यूजीलैंड की टीम ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट पर 216 रन बना लिए थे। दूसरे दिन का आखिरी विकेट हेनरी निकोल्स के रूप में गिरा जिसे अश्विन ने हासिल किया। 17 रन पर खेल रहे निकोल्स का कैच  “भारतीय कप्तान विराट कोहली ने पकड़ा। यह उनका 250वां कैच था और इसा करने वाला वो चौथे भारतीय बने

कोहली ने लिया 250वां कैच

इंटरनेशनल क्रिकेट में 250 कैच लेने वाले विराट कोहली चौथे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। कोहली ने पूर्व कप्तान मोहम्मद अहजरुद्दीन, राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर के क्लब में जगह बनाई है। राहुल द्रविड़ के नाम भारत की तरफ से सबसे ज्यादा कैच लेने का रिकॉर्ड है। उन्होंने कुल 334 कैच लपके हैं तो वहीं अजहर ने 261 कैच पकड़े हैं। सचिन तेंदुलकर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 256 कैच लिए हैं और अब कोहली के 250 कैच हो गए हैं।

कोहली के इंटरनेशनल कैच की लिस्ट 

वनडे क्रिकेट में कोहली ने सबसे ज्यादा 121 कैच पकड़े हैंं जबकि टी20 में उन्होंने 41 कैच लपके हैं। टेस्ट क्रिकटे में अब कोहली के नाम कुल 81 कैच हो गए हैं।

इशांत ने कराई टीम की वापसी 

महज 165 रन पर सिमटने के बाद भारत को इशांत शर्मा ने वापसी कराई। उन्होंने तीन शुरुआती विकेट हासिल कर न्यूजीलैंड पर दबाव बनाया।

यह भी पढ़े

‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’: दर्शकों ने सराहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button