पंजाब को मिली रोमांचक जीत पर झूम उठी प्रीति जिंटा

नई दिल्ली,VON NEWS.  इंडियन प्रीमियर लीग के पिछले 13 साल के इतिहास में शायद ही कभी ऐसा रोमांचक मैच फैंस ने देखो होगा। किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस के इस मैच वाकई सांसे रोक देने वाला मुकाबला कहा जा सकता है। रोमांच चरम पर था और हर एक फैन की धड़कने बढ़ी हुई।

पहले तो मैच टाई हुई और फिर सुपर ओवर खेला गया। कमाल यह की सुपर ओवर भी टाई हो गई और आखिरकार डबल सुपर ओवर में पंजाब ने जीत हासिल की।

मैच ने किंग्स इलेवन के टीम की सह मालिक बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा की भी सांसे रोक दी थी। प्रीति ने हर एक पल को बेहद शांत भाव से देखा। मैच जब टाई हुई तो भी प्रीति बेहद शांत नजर आई। सुपर ओवर में वह थोड़ी रोमांचित थी लेकिन भाव उस तरह से उभरकर नहीं नजर आए।

लेकिन जब डबल सुपर ओवर में मयंक अग्रवाल ने जीत का चौका लगाता तो फिर बॉलीवुड की इस बबली गर्ल की खुशी देखने लायक थी।

प्रीति जिंटा पंजाब के विजय रन हासिल करते ही उछल पड़ी और वहां खड़े अपनी साथी को जोर हग किया। गौरतलब है पिछले कुछ सीजन में किंग्स इलेवन की सह मालिक को उनकी झप्पियों के लिए काफी सुर्खियां मिली थी।

इस बात कोरोना संक्रमण फैलने की वजह से टीम के मालिक टीम के खिलाड़ी से नहीं मिल सकते। इसी वजह से वह दूर से ही अपनी खुशी को जाहिर करते हैं। प्रीति जिंटा का मैच के बाद का यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button