अमिताभ बच्चन ने फोटो शेयर कर कहा – कर्म ही पूजा है, बेटे अभिषेक ने दिया ये रिएक्शन
नई दिल्ली,VON NEWS. बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन इन दिनों ‘कौन बनेगा करोड़पति’ को होस्ट कर रहे हैं। ये शुरू होने के साथ ही दर्शकों के बीच काफी पसंद किया जा रहा हैं। सेट पर बिग बी न सिर्फ कंटेस्टेंट के साथ सवाल-जवाब पूछते हैं बल्कि एक दूसरे की पर्सनल लाइफ को लेकर भी बात करते हैं।
वहीं अमिताभ बच्चन सेट से कई तस्वीरें भी फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। इसी बीच उन्होंने एक और तस्वीर शेयर की है। ये फटो बिग ने ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के सेट से शेयर की हैं। इन फोटोज को शेयर करते हुए उन्होंने काम को ही पूजा बताया है। महानायक की इस फोटो पर उनके बेटे एक्टर अभिषेक बच्चन का रिएक्शन सामने आया है।
एक्टर अमिताभ बच्चन ने हाल ही में अपने ट्विटर अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट करते हुए खास कैप्शन लिखा है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘काम पूजा है .. उत्सव मनाया जाता है .. लेकिन हर दिन काम की मंशा बनी रहती है .. काम ही गुरु है .. काम ही उद्धार है .. आलस की दीवार को छलांग लगाकर इस पर कूदें और हासिल करें .. प्रत्येक प्रतिरोध का सामना करें .. इसे अपने काम की मंशा बताएं।’
अमिताभ बच्चन के इस पोस्ट को देकर उनके बेटे अभिषेक बच्चन काफी इम्प्रेस हुए। उन्होंने बिग बी के पोस्ट को री ट्वीट करते हुए लिखा, ‘यह प्रेरणा’।