सुशांत सिंह राजपूत से जुड़े ड्रग्स केस में गिरफ्तार-पढ़िए पूरी खबर
नई दिल्ली,VON NEWS. बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड केस से जुड़े ड्रग केस में एक और बड़ा डवलपमेंट आया है। नॉरकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने केस में बड़ी कार्रवाई करते हुए बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स के भाई अगिसियालोस डेमेट्रिएड्स को गिरफ्तार किया है। ड्रग्स केस में एनसीबी ने एक और बड़ी गिरफ्तारी की है।
जांच कर रहे एनसीबी अधिकारियों के अनुसार, ड्रग्स लॉ इंफोर्समेंट एजेंसी ने अगिसियालोस डेमेट्रिएड्स को गिरफ्तार किया है। एनसीबी के अधिकारी ने बताया कि अगिसिलोस को ऐसे ड्रग पेडलर के संपर्क में होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है,
जिसे सुशांत सिंह राजपूत के केस में पहले गिरफ्तार किया गया था। बता दें कि अगिसियालोस के पास साउथ अफ्रीका की नागरिकता है। उसे लोकल कोर्ट में पेश किया गया और उसके बाद एनसीबी कस्टडी में भेज दिया गया है
पहले एनसीबी इस केस में सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शौविक, सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा, पर्सनल स्टाफ दिपेश सावंत और कई लोगों को गिरफ्तार कर चुकी हैं। रिया चक्रवर्ती को 28 दिन जेल में रहने के बाद बॉम्बे हाईकोर्ट ने जमानत पर रिहा किया है। इसके अलावा एनसीबी ने इस केस में बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर से भी पूछताछ की है।
एनसीबी ने इस केस में धर्मा प्रोडक्शंस के पूर्व कार्यकारी निर्माता क्षितिज रवि प्रसाद को भी गिरफ्तार किया है। बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत केस में उनके पिता की ओर से एफआईआर दर्ज होने के बाद जांच तेजी से शुरू हुई थी।