आईसीआईसीआई बैंक के बाहर कैश वैन के सिक्यूरिटी गार्ड को मारी-पढ़े पूरी खबर गोली
VON NEWS. शहर के मानसरोवर इलाके में शनिवार दोपहर कार सवार बदमाशों ने आईसीआईसीआई बैंक के बाहर सिक्यूरिटी गार्ड को गोली मारकर लाखों रुपए लूट लिए। बताया जा रहा है कि नकाबपोश बदमाशों ने 26 लाख रुपए लूटे हैं।
हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। ब्रांच से यह रकम एटीएम में डालने वाली कैश वैन के बॉक्स में रखी थी। वारदात का पता चलने पर डीसीपी साउथ मनोज कुमार चौधरी सहित सीनियर अधिकारी मौके पर पहुंचे। पूरे शहर में नाकाबंदी करवा दी गई। पुलिस की प्रारंभिक जांच में बदमाशों की गाड़ी के नंबर हाथ लगे हैं। इसी आधार पर उनकी तलाश की जा रही है।
वारदात में रीको इंडस्ट्रीयल एरिया में स्थित आईसीआईसीआई बैंक के बाहर हुई। दोपहर करीब 2:10 बजे हुई एटीएम में कैश डालने वाली वैन ब्रांच के बाहर पहुंची। वहां कर्मचारी एटीएम में रुपए डालने के लिए बाहर निकले। तभी एक लग्जरी कार में सवार नकाबपोश बदमाश वहां पहुंच गए।
बदमाशों ने दो तीन गोलियां दागीं। इसमें एक गोली कैश वैन में मौजूद सिक्यूरिटी गार्ड के लग गई। वह घायल हो गया। इसके बाद बदमाशों ने रुपए को बैग में भरा और कार लेकर फरार हो गए। फिलहाल पुलिस अधिकारी मौके पर जांच कर रहे हैं।