भाजपा कब जारी करेगी अपना मेनिफेस्टो,पढ़े पूरी खबर
VON NEWS. एनडीए की एकता दिखाने के लिए भाजपा और जदयू आने वाले दिनों में कई काम करने जा रहे हैं। 11 अक्टूबर को जदयू ने अपना घोषणापत्र जारी किया था,
जबकि भाजपा भी इसी दिन की तैयारी में थी। लेकिन अब, 16 अक्टूबर को भाजपा ने रिपोर्ट कार्ड जारी करने के बाद 21 अक्टूबर को बिहार चुनाव के मद्देनजर आत्मनिर्भर बिहार के रोडमैप के साथ मेनिफेस्टो जारी करेगी।
इसके तुरंत बाद 23 अक्टूबर को इस चुनाव में पहली बार जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ एक मंच पर होंगे तो एनडीए का साझा घोषणापत्र भी जारी होगा।
इस घोषणापत्र में मुख्यमंत्री के 7 निश्चय कार्यक्रम को भाजपा के आत्मनिर्भर बिहार के रोडमैप से जोड़कर जनता के बीच लाया जाएगा। मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री 23 अक्टूबर से 03 नवंबर तक 12 सभाओं में एक साथ मंच पर होंगे।