देश में कम हो रहे कोरोना संक्रमण के मामले!
नई दिल्ली,VON NEWS. दुनियाभर में कोरोना की दूसरी और तीसरी लहर की चिंताओं के बीच देश में पिछले कुछ सप्ताह के दौरान संक्रमण और इससे होने वाली मौतों के आंकड़ों में उल्लेखनीय कमी दर्ज की गई है। यही नहीं देश में सक्रिय और दैनिक मामलों में भी तेजी से कमी आई है।
पांच हफ्ते से गिर रहे औसत दैनिक मामले : देश में दैनिक संक्रमण के मामले जो 97 हजार तक पहुंच चुके थे, उनमें उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गई है। अब रोजाना आने वाले मामले 80 हजार से कम हो चुके हैं। पिछले पांच सप्ताह से इनमें गिरावट दर्ज की जा रही है।
लापरवाही पड़ सकती है भारी : महामारी विशेषज्ञों का मानना है कि हमें लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए अन्यथा यह कोरोना की दूसरी लहर का कारण बन सकता है। विशेषज्ञों का कहना है कि त्योहारी सीजन, स्कूल-कॉलेज खुलने, सर्दी और प्रदूषण के चलते इसकी दूसरी लहर आ सकती है।
दिल्ली में फिर बढ़ रहे मामले : कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के साथ दिल्ली एक बार फिर सर्वाधिक प्रभावित शहरों की सूची में पहले स्थान पर पहुंच चुका है। गुरुवार को दिल्ली में करीब 3,500 नए मामले सामने आए थे और इसके साथ ही कुल संख्या 3.21 लाख हो गई थी।
पुणे पिछले करीब डेढ़ महीने से सर्वाधिक प्रभावित शहरों की सूची में पहले स्थान पर बना हुआ था। अगस्त और सितंबर की शुरुआत में यहां पांच हजार मामले रोजाना सामने आ रहे थे, जबकि अब घटकर 1,500 हो चुके हैं। वहीं बेंगलुरु में भी मामले तेजी से बढ़े हैं।