नदी में अवैध खनन पर प्रशासन की कार्रवाई, जानिए

विकासनगर (देहरादून),VON NEWS. अवैध खनन पर तहसील प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए ढालीपुर क्षेत्र में आसन नदी में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान एक ट्रैक्टर व एक यूटिलिटी को प्रशासन ने सीज कर दिया है। उधर, एसडीएम विकासनगर ने अवैध खनन के मामलों में और अधिक सख्ती बरतने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं।

एसडीएम ने ढालीपुर क्षेत्र में चल रहे अवैध खनन पर कार्रवाई की है। उप जिलाधिकारी सौरभ असवाल के नेतृत्व में स्थानीय राजस्व टीम ने ढालीपुर क्षेत्र में आसन व यमुना नदी में किए जा रहे अवैध खनन पर छापा मारा गया।

एसडीएम के छापे से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। टीम के आने की भनक लगते ही नदियों में खनन कर रहे वाहन भाग खड़े हुए। इसी दौरान टीम ने एक ट्रैक्टर व एक यूटिलिटी  को अपने कब्जे में ले लिया।

उप जिलाधिकारी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि ढालीपुर स्थित जलविद्युत गृह के समीप आसन नदी में अवैध रूप से रेत, बजरी व पत्थर आदि निकालने की शिकायतों के मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई है।

उन्होंने कहा कि अवैध खनन को रोकने के लिए प्रशासन की एक टीम को क्षेत्र में तैनात किया गया है, जो इस प्रकार की गतिविधियों पर नजर रखेगी। उन्होंने कहा कि अवैध खनन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button