Sensex 1,066 अंक लुढ़का, Nifty में भी जबरदस्त गिरावट;
VON NEWS. घरेलू शेयर बाजारों में लगातार 10 सत्रों से जारी तेजी का सिलसिला गुरुवार को थम गया। BSE का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक Sensex गुरुवार को 1066.33 अंक यानी 2.61 फीसद टूटकर 39,728.41 अंक के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, NSE Nifty भी 290.70 अंक यानी 2.43 फीसद टूटकर 11,680.35 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
Sensex पर बजाज फाइनेंस के शेयरों में सबसे ज्यादा 4.68 फीसद की गिरावट देखने को मिली। वहीं, Tech Mahindra के शेयर भी 4.32 फीसद तक टूट गए। इंडसइंड बैंक के शेयरों में 3.94 फीसद की गिरावट देखने को मिली।