डिप्लोमा सार्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा स्थगित

VON NEWS. बिहार कंबाइंड एंट्रेंस कॉम्पिटिटिव एग्जामिनेशन बोर्ड, बीसीईसीईबी (Bihar Combined Entrance Competitive Examination Board) ने DCECE 2020 परीक्षा को स्थगित कर दिया है। बोर्ड ने 31 अक्टूबर और 1 नवंबर को आयोजित होने वाली परीक्षा को स्थगित करते हुए इसे आगे बढ़ा दिया है।

इस संबंध में बोर्ड ने एक ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके अनुसार डिप्लोमा सार्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 2020 का आयोजन अब 26 और 27 नवंबर को होगा। बता दें कि DCECE 2020 की यह प्रवेश परीक्षा 2 घंटे 15 मिनट की होगी।

इसके अलावा पेपर पेन-पेपर आधारित परीक्षा के रूप में आयोजित किया जाएगा। वहीं DCECE 2020 में परीक्षा के तीन सेक्शन होंगे। इनमें 90 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। पहला सेक्शन भौतिकी, रसायन और गणित। इन सभी सेक्शन में हर सेक्शन से 30 सवाल पूछे जाएंगे।

उम्मीदवार ध्यान दें कि DCECE एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिन पहले जारी किया जाएगा। यहां उम्मीदवारों को अपने रजिस्ट्रेशन नंबर संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करना होगा। इसके बाद उम्मीदवार डीसीईसीई 2020 एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। इसके अलावा ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

वहीं अगले आदेश तक परीक्षा स्थगित करने की बात करें तो सीबीएसई बोर्ड की ओर से आयोजित होने वाली सीटीईटी परीक्षा है। इस परीक्षा को अगले आदेश तक के लिए टाल दिया है। बोर्ड का कहना है कि परिस्थतियां अनुकूल होने के बाद ही परीक्षा आयोजित की जाएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button