वृद्धा ने मकान मालिक पर लगाया दुष्कर्म का आरोप
देहरादून,VON NEWS. वसंत विहार थाना क्षेत्र की एक वृद्ध महिला ने अपने मकान मालिक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया है। पुलिस का कहना है कि अभी मेडिकल परीक्षण की रिपोर्ट नहीं मिली है। रिपोर्ट मिलने के बाद आरोपित की गिरफ्तारी की जाएगी।
पुलिस के अनुसार, पीड़िता वसंत विहार क्षेत्र में आरोपित धर्मदत्त के मकान में कई वर्षो से किराये पर रहती है। धर्मदत्त पेशे से सिक्योरिटी गार्ड है। पीड़िता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि धर्मदत्त की पत्नी नहीं है। वह अक्सर उसके पास आकर शादी करने के लिए दबाव बनाता था।
बीते सोमवार की रात धर्मदत्त जबरदस्ती वृद्धा के कमरे में घुस गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। थानाध्यक्ष वसंत विहार ने बताया कि महिला मंगलवार को थाने आई थी। मामले की विवेचना शुरू करने के साथ ही आरोपित के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है। पीड़िता की उम्र करीब 60 साल और आरोपित की उम्र 60 से 65 के बीच बताई जा रही है
हरिद्वार में बुजुर्ग दंपती की हत्या के बाद देहरादून पुलिस जिले में बुजुर्गो की सुरक्षा को लेकर अलर्ट हो गई है। डीआइजी अरुण मोहन जोशी ने बुधवार को सभी थानेदारों को निर्देश दिया कि बीट सिपाही और हलका प्रभारी नियमित रूप से क्षेत्र में रह रहे एकाकी बुजुर्गो से संपर्क करें। अगर उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत हो तो उनकी मदद करें। इसके साथ ही उन्हें पुलिस हेल्पलाइन नंबर भी मुहैया कराएं, जिससे वह मुश्किल वक्त में मदद के लिए पुलिस से संपर्क कर सकें।
देहरादून जनपद में दो से ढाई हजार बुजुर्ग अकेले निवास करते हैं। इनमें से कुछ दंपती भी हैं। उनके बच्चे या तो विदेश में रहते हैं या फिर उनकी कोई संतान नहीं है।
ऐसे बुजुर्गो की सुरक्षा हमेशा से पुलिस के लिए बड़ी चुनौती रही है। वजह यह कि चोर-लुटेरों के लिए ऐसे बुजुर्ग सबसे आसान टारगेट होते हैं। हरिद्वार में रिटायर्ड डीजीएम और उनकी पत्नी की हत्या का मामला इसका ताजा उदाहरण है। इसे देखते हुए डीआइजी ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है कि वह अपने-अपने थाना क्षेत्र में निवासरत बुजुर्ग व्यक्तियों से संपर्क कर उनकी समस्याओं व सुरक्षा के संबंध में जानकारी प्राप्त कर लें।