एक साल में कितनी बढ़ी मोदीजी की संपत्ति जानिए
VON NEWS. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सालाना आय कितनी होती है और उन्होंने अपने बैंक खाते में कितने रुपये जमा किए हुए हैं। इस बात की जानकारी में हर किसी की दिलचस्पी होती है। हर साल की तरह, इस साल भी पीएम मोदी ने अपनी संपत्तियों और देनदारियों की जानकारी दी है।
अधिकांश भारतीयों की तरह वह भी अपने पैसे बचत खातों और बैंकों के साथ सावधि जमा के जरिए बचाते हैं। उनके द्वारा संपत्ति और देनदारियों की नवीनतम घोषणा में इसकी जानकारी दी गई है। ऐसे में आइए आपको बताते हैं, पीएम मोदी की आय में कितनी वृद्धि हुई है।
पिछले वित्त वर्ष में पीएम मोदी की चल संपत्ति 26.26 फीसदी बढ़कर 1,39,10,260 रुपये से 1,75,63,618 रुपये हो गई। पीएम मोदी की चल संपत्तियों में पिछले 15 महीनों में 36.53 लाख रुपये की बढ़ोतरी हुई है। 12 अक्तूबर को जारी पीएम मोदी द्वारा उनकी संपत्तियों की नवीनतम जानकारी में 30 जून तक की उनकी वित्तीय स्थिति का पता चलता है।
पीएम मोदी की संपत्तियों में यह वृद्धि उनके द्वारा अपनी तनख्वाह की बचत और सावधि जमा के ब्याज के जरिए हुई है। सरकारी कर्मचारियों और मंत्रियों द्वारा अक्सर ही इस तरीके से अपने पैसे बचाए जाते हैं।
प्रधानमंत्री मोदी की अचल संपत्तियों में लगभग कोई बदलाव नहीं हुआ है। पीएम ने गांधीनगर में 1.1 करोड़ रुपये के प्लॉट और घर को सूचीबद्ध किया है। वह अपने परिवार के साथ इसके एक हिस्से के मालिक हैं। पीएम मोदी की तनख्वाह दो लाख रुपये है, जो वैश्विक स्तर के मुकाबले काफी कम है। कोरोना वायरस से प्रभावित हुई अर्थव्यवस्था को देखते हुए पीएम मोदी ने राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, कैबिनेट सदस्यों और सांसदों के साथ अपनी तनख्वाह में 30 फीसदी की कटौती स्वीकार की है। इसकी शुरुआत अप्रैल महीने से हुई थी
31 मार्च, 2019 को प्रधानमंत्री के बचत खाते की शेष राशि 4,383 रुपये के मुकाबले 30 जून को 3.38 लाख रुपये थी। उन्होंने जून के अंत में 31,450 रुपये नकद रखे। भारतीय स्टेट बैंक की गांधीनगर शाखा में उनकी सावधि जमा राशि 30 जून 2020 तक बढ़कर 1,60,28,039 रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष में 1,27,81,574 रुपये थी। ये संख्या पिछले साल लोकसभा चुनावों से पहले दाखिल किए गए अपने हलफनामे से मेल खाती है, जिसमें जमा राशि में 1.27 करोड़ रुपये सहित 1.41 करोड़ रुपये की चल संपत्ति सूचीबद्ध की गई।