मल्टीप्लेक्स खुलने पर असमंजस बरकरा,नहीं खुलेंगे सिनेमाघर

VON NEWS. सरकार की ओर से गुरुवार से मल्टीप्लेक्स और सिनेमाघरों को खोलने की इजाजत दी गई है, लेकिन दून में इनके खुलने पर अभी तक असमंजस बना हुआ है। अधिकतर मालिकों ने मल्टीप्लेक्स खोलने से अपने हाथ पीछे खींच लिए हैं। हालांकि कुछ मल्टीप्लेक्स मालिक खोलने के मूड में हैं।

Unlock-5.0: उत्तराखंड में आज से सशर्त खुलेंगे सिनेमा हॉल और स्विमिंग पूल, यहां भी मिलेगी छूट…
आठ माह से बंद मल्टीप्लेक्स और सिनेमाघरों को खोलने की अनुमति मिलने पर मालिकों को राहत मिली थी है, लेकिन शहर में अधिकतर मालिकों ने फिलहाल मल्टीप्लेक्स और सिनेमाहॉल खोलने से हाथ खींच लिए हैं। इसका कारण नई फिल्में रिजीज न होना बताया जा रहा है।
सिल्वर सिटी मल्टीप्लेक्स के मालिक सुयश अग्रवाल ने बताया कि अभी तक डिस्टीब्यूटर्स पुरानी फिल्में दे रहे हैं। चूंकि इन फिल्मों को अधिकतर लोग देख चुके हैं। ऐसे में दर्शकों की कमी रहेगी। जब दर्शक ही नहीं आएंगे तो फायदा नहीं होगा। लिहाजा, अधिकतर मल्टीप्लेक्स फिलहाल बंद ही रहेंगे।

आने वाले समय में नई फिल्में रिलीज होने पर ही मल्टीप्लेक्स खोला जाएगा। वहीं कुछ मल्टीप्लेक्स और सिनेमाघर पुरानी फिल्मों के साथ ही कॉर्निवल का आयोजन कर खोलने की तैयारी कर रहे हैं।
कुमाऊं में आज से नहीं खुलेंगे सिनेमाघर
अनलॉक-5 में सिनेमाघरों को 15 अक्तूबर से खोलने के आदेश के बाद भी गुरुवार से कुमाऊं में कोई भी सिंगल स्क्रीन थियेटर अथवा मल्टीप्लेक्स नहीं खुलेगा। सिनेमाहॉल के प्रबंधक हाल न खोलने के पीछे वजह नई फिल्मों का रिलीज न होना, कोरोना संक्रमण का खतरा एवं कुछ तकनीकी दिक्कतें बता रहे हैं। दूसरी ओर, कुछ सिनेमाघरों ने दो दिन से लेकर एक हफ्ते के भीतर हाल खोलने के लिए हामी भरी है। काशीपुर का एसआरएस सिनेमा शुक्रवार से फिल्में प्रदर्शित करेगा।

हल्द्वानी के सिंगल स्क्रीन थियेटर प्रेम सिनेमा के मालिक निहार अग्रवाल ने कहा कि हमने तय किया है कि एक नवंबर से पहले हॉल नहीं खोलेंगे। एक हफ्ते के भीतर कोई नई फिल्म आती है और दर्शकों का रुख सकारात्मक होता है तो खोलने पर विचार किया जाएगा। वहीं, शहर के एकमात्र मल्टीप्लेक्स कार्निवाल सिनेमा का कहना है कि प्रोजेक्टर और कुछ तकनीकी दिक्कतों को दूर किया जा रहा है। दो से तीन दिन के भीतर थियेटर चालू कर दिए जाएंगे।

रामनगर के सेरा मिनीप्लेक्स की प्रबंधक सोना कहती हैं कि हम एक तारीख से ही सिनेमाहाल खोलेंगे। वहीं, काशीपुर एसआरएस सिनेमा के प्रबंधक दिनेश पाठक कहते हैं कि हम शुक्रवार से खोल देंगे। अभी केवल पुरानी फिल्में ही प्रदर्शित की जाएंगी। सनसिटी सिनेमा के प्रबंधक राजकुमार भी एक नवंबर से खोलने की बात कहते हैं।

रुद्रपुर स्थित वेव सिनेमा के प्रबंधक निशांत राणा कहते हैं कि कुछ काम बचे हैं। इनके निपटते ही इसी हफ्ते या दो दिन के अंदर सिनेमाहॉल खोल दिया जाएगा। वहीं, रुद्रपुर स्थित मूवीटाइम के नीलेश के अनुसार अभी खोलने पर कोई निर्णय नहीं हुआ है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button