भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के बयान को गलत रूप से प्रस्तुत करने पर वक्तव्य

देहरादून : वॉयस ऑफ नेशन (मनीष वर्मा )

भारतीय जनता पार्टी में दिल्ली से लेकर उत्तराखंड तक आज का दिन बहुत हलचल भरा रहा व देश दुनिया मे पहला किसी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष का ऐसा बयान मीडिया में जम कर आया जो मीडिया की सुर्खियां बन गया और देश की मीडिया ने आज उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष बंसीधर भगत को जम कर ट्रोल किया ।

 

हुआ यह कि आज जब मीडिया के रिपोर्टर भाजपा  उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष बंसीधर भगत का आने वाले चुनाव को लेकर  बयान ले रहे थे तो अपने गृह प्रवेश की दावत से उत्सुकता में बढ़े चढ़े मेहमानों को आये देख महत्वकांशी हुए बंशीधर भगत ने यह बयान दे दिया कि बहुत हो गया मोदी – मोदी अब विधायको को खुद प्रयास करना होगा व जनता का दिल जीतना होगा ।

 

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत का कहना है कि मोदी के नाम पर जनता ने बहुत वोट दे दिया। इसलिए अब मोदी लहर के सामने किसी की नैया पार नहीं होने वाली है । इसलिए वह विधायकों से कहना चाहते हैं कि वह क्षेत्रों में जाकर मेहनत करें और उसी मेहनत के बलबूते जनता उन्हें वोट देगी ।

 

बंशीधर भगत का साथ ही कहना है कि विधायकों की परफॉर्मेंस के आधार पर ही पार्टी टिकट भी देगी। लेकिन यह सोचना कि मोदी के नाम पर वोट मिल जाएगा सही नहीं है , यह बयान आते तो शाम तक देश दुनिया की हर मीडिया ने इस बयान को इतना बढ़ चढ़ कर दिखा दिया कि बात प्रधानमंत्री आवास तक पहुँच गयी ।

 

हालांकि  उन्होंने कहा कि उनका यह बयान इस संदर्भ में नही लिया जाना चाइए कि उन्होंने मोदी जी के खिलाफ कुछ कहा अपितु उनकी तो ये सलाह थी कि कैसे स्वयं के बल व कार्य उपलब्धियों व जन मानस के कार्यो के बल पर जनता का दिल जीते क्योंकि मोदी जी तो सबके दिलों में है ही ।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष  बंशी धर भगत ने कहा कि प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी देश ही नहीं अपितु विश्व के महानतम नेता हैं और देश का जनमानस उनके साथ है।भगत ने आज इलेक्ट्रोनिक मीडिया के कुछ  न्यूज न चैंनलोंं पर दिखाये जा रहे  वक्तव्य

गलत तरीके से पेश किया जा रहा है अलबत्ता न उनका बयान सही रूप में दिखाया जा रहा है और न सही परिप्रेक्ष्य में।

 

उन्होंने कहा कि इस बात को दुनिया मानती है कि हमारे प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी भारत के जन जन के नायक हैं । साथ ही वे दुनिया के महानतम व प्रभावशाली नेता हैं।

आज भारत जहाँ आंतरिक रूप में बड़े बदलाव व प्रगति की राह पर है वहीं भारत का सम्मान विश्व में शिखर पर है। यह सब श्री मोदी के चमत्कारी नेतृत्व का ही परिणाम है। उनका नेतृत्व हमारी शक्ति है।

भगत ने कहा कि कहा कि विधायकों को जो उन्होंने राय दी है वह उन्हें अपने अपने क्षेत्र में अपनी सक्रियता को और बढ़ाने व जनता के बीच अपनी पकड़ और मजबूत करने को लेकर है। की हम चुनाव में जनता के बीच केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को लेकर जा सकें

हमें जनता को मोदी जी के आशीर्वाद से उत्तराखंड में चल रही बड़ी बड़ी परियोजनाओं व राज्य सरकार की उपलब्धियों को जनता को बताना है इसके लिए जनता से संवाद और बढ़ना उपयोगी व प्रभावी होगा।

 

भगत ने कहा कि अगला विधान सभा चुनाव हम भारी बहुमत से जीतेंगे और प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेंगी और इसके लिए भाजपा ने अभी से अपनी कमर कस ली है। व जल्दी ही शेष प्रदेश कार्यकारिणी व मोर्चो की कार्यकारिणी की घोषणा कर दी जाएगी । उन्होंने कहा कि मीडिया में उनके बयान के गलत तरीक़े से दिखाया गया जबकि उनके कहने का उद्देश्य कुछ और था और कुछ और दिखाया गया  । प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा कि यह मोदी  जी का ही जादू है जो कि लगातार देश मे मोदी जी की नेतृत्व में भाजपा तरक्की कर रही है व भाजपा अधिकतम राज्यो में  भाजपा सरकार बनाने में सक्षम रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button