दूंन अस्पताल के साथ साथ अन्य अस्पतालों में भी कोरोना का इलाज हो :अशोक वर्मा

पूर्व अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग आयोग अशोक वर्मा ने देश और उत्तराखंड के अंदर करोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए विकट स्थिति पैदा होती जा रही है और इकलौता दून अस्पताल जहां पर कोविड का इलाज किया जा रहा है की व्यवस्थाएं निरंतर दिन पर दिन चरमरा रही है । उत्तराखंड के माननीय मुख्यमंत्री से अनुरोध है कि इस विषय को गंभीरता से लेने का कष्ट करें। उन्होंने मान्य मुख्यमंत्री से यह भी अनुरोध किया है कि अन्य प्राइवेट अस्पतालों में भी करोना के इलाज की व्यवस्था आवश्यक रूप से की जानी चाहिए क्योंकि अकेला दून हॉस्पिटल इसमें मददगार सिद्ध नहीं हो सकता ।हालांकि हम समस्त चिकित्सकों, नर्सों एवं अन्य स्टाफ के सामने नतमस्तक हैं जो ऐसी विषम परिस्थिति में भी अपनी जान की परवाह न करते हुए सेवाएं आज प्रदान कर रहे हैं ।वर्मा ने जनता से भी अपील की है कि वह खुद को बचाने के लिए नियमों का पालन करें अन्यथा आने वाले समय में जनमानस के लिए गंभीर स्थिति पैदा हो सकती है आमतौर पर यह भी देखने में आ रहा है बहुत सारे लोग इस बात को भूल रहे हैं कि करोना जैसी
भयावह बीमारी अभी गई नहीं है आज भी मौजूद है सरकारों द्वारा समय-समय पर नियमों का पालन कराने के लिए दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं । किंतु जीवन की सुरक्षा के लिए दिए जा रहे निर्देशों को अनसुना करना अपने आप में एक गंभीर बात है ।सरकार को और भी सख्ती अनिवार्य रूप से करनी चाहिए। क्योंकि यह फैलने वाली बीमारी है और इससे बचाव का रास्ता सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजेशन ही है लेकिन लेकिन यह बहुत दुखद है जब बाजारों में यह देखा जाता है कि लोग इन नियमों को भूल रहे हैं ,जरा सी भूल सारे समाज के लिए एक बड़ी भूल के रूप में साबित हो सकती है। जनता से अनुरोध है कि खुद बचो, औरो को भी बचाओ। सरकारे दिशा निर्देश जारी कर सकती हैं लेकिन हमें खुद को चेतना होगा अन्यथा इस भूल के लिए बड़ी क्षति उठानी पड़ेगी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button