ओम प्रकाश होंगे मुख्य सचिव और उत्पल कुमार सिंह बनेंगे केन्द्रीय चुनाव आयुक्त
VOICE OF NATION NEWS देहरादून /नई दिल्ली (मनीष वर्मा ) कई दिनों से सभी समाचार पत्रों व सोशल मीडिया पर यह चर्चा जोरों पर है कि 31 जुलाई को सेवानिवरत हो रहे वर्तमान मुख्य सचिव के उत्पल कुमार सिंह के बाद उत्तराखंड के मुख्य सचिव कौन होंगे पर कोई यह स्पष्ट नही बता पाया कि मुख्य सचिव कौन होंगे ?
वॉयस ऑफ नेशन के सूत्रों को मिली जानकारी के अनुसार अगले मुख्य सचिव ओम प्रकाश ही बनने जा रहे है और इस सम्बंध में पिछले दो दिनों से सारी पत्रावलियों व लंबित कार्यो को पूर्ण करने का अभियान जोरो पर है जिससे कोई मामला चाहे कोर्ट से संबंधित हो या अन्य किसी विषय पर वह छूट न पाए औऱ यदि कोई मामला कैबिनेट स्तर से निबटाने की जरूरत है तो केबिनेट को भी बुला लिया गया है जिससे कोई अड़चन इस महत्वपूर्ण नियुक्ति के आड़े न आये ।
आपको बता दे कि उत्तराखंड गठन के प्रारब्ध से ओम प्रकाश लगभग सभी विभागों में रह चुके है और जब मैं स्वयं दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री रहा तो वो मेरे पशुपालन विभाग के सचिव रहे व उस दौरान मुझे उनकी कार्यशैली देखने का मौका मिला औऱ उनके साथ काम करने का अनुभव बहुत उम्दा रहा क्योंकि उनकी कार्यशैली और सोच इस किस्म की है कि वो नेगेटिविटी को पोसिटीवीटी में बदलने की सोच रखते है और उनका ज्ञान एक एनसाइक्लोपीडिया के बराबर है और उनको उत्तराखंड के परिप्रेक्ष्य में महत्वपूर्ण पत्रावलियों व यहाँ के राज काज व राजनीतिक पहलू का काफी ज्ञान है और वो अधिकारियों व राजनीतिक खिलाड़ियों की हर रग से वाकिफ भी है तो ऐसी स्तिथि में उनका मुख्य सचिव बनना सही निर्णय साबित होगा और मुख्यमंत्री त्रिवेंन्द्र सिंह रावत की दूरगामी सोच का परिणाम भी सही होगा ।
अब बात करते है 31 जुलाई को सेवा निवरत हो रहे वर्तमान मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह की ।
इसमे कोई शक व शुभा नही की उत्पल कुमार सिंह का 3.5 साल का कार्यकाल शानदार व सौहार्द पूर्ण रहा और उत्पल कुमार सिंह बिना किसी आरोपो के चलते अपनी साफगोई के साथ बेबाक अंदाज में किसी भी ईगो को दिल से लगाए बिना शानदार पाली खेल गए और सभी से बेहतर समानंजस्य बनाये रखे रहे ।
वैसे ये उत्तराखंड का सौभाग्य है कि उत्तराखंड को एम रामचंद्रन, एस के दास,इंदु कुमार पांडेय,व उत्पल कुमार सिंह जैसे उम्दा व भले मुख्य सचिव मिले जिनके जाने के बाद उनकी कमी इस प्रदेश को खली ।
बरहाल दिल्ली में अपने पुराने मित्रों की संगत व उनकी अच्छी पकड़ को देखते हुए हमारे सूत्र बताते है कि उत्पल कुमार सिंह दिल्ली निर्वाचन सदन में चुनाव आयुक्त हो सकते है और उनका मन भी इस पद को जॉइन करने का है ।
आज कुछ पोर्टल और प्रदेश में अस्थिरता फैलाने वाले प्रायोजित पत्रकारो ने मुख्य सचिव की नियुक्ति को मुख्यमंत्री की कुर्सी से जोड़ कर मुख्यमंत्री की कुर्सी डॉवाडोल करने की खबर सोशल मीडिया में फिर से प्रकाशित की तो ऐसे प्रायोजित ब्राह्मण वाद को फैलाने वाले इस गुट को वॉयस ऑफ नेशन आगाह करता है कि प्रदेश में यह खेल खेलना बन्द कर दे अन्यथा इसके उन्हें गम्भीर परिणाम झेलने होंगे और उनकी प्रायोजित पत्रकारिता को बेनकाब करने में यहाँ की जनता व सच्चे पत्रकारो को ज्यादा समय नही लगेगा ।
वॉयस ऑफ नेशन की ओर से आने वाले मुख्य सचिव ओम प्रकाश को उनकी नई पारी के लिये शुभकामनाएं और आशा की एक नई सोच और विश्वाश के साथ वो सबको साथ लेकर चलेंगे और सेवानिवर्त होने जा रहे और दिल्ली में अपनी नई पारी शुरू करने जा रहे उत्पल कुमार सिंह को बधाई ।
उत्पल सिंह जी आप उत्तराखंड के प्रिय है और आपने 3.5 साल में अधिकतर अपनी रुचि बाबा केदारनाथ व आल वेदर रोड के निर्माण पर रक्खी है जिससे आप उत्तराखंड जी जनता के दिलो में हमेशा के लिए मुख्य सचिव के पद पर ही सुशोभित रहेंगे व यहाँ की जनता के दिलो में आपके लिए प्यार व सम्मान हमेशा बना रहेगा ।