देहरादून कोर्ट के ठीक सामने फोटो स्टेट कि दुकान के 5 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए : कोर्ट सहित पूरा इलाका हो सकता है कन्टेनमेंट जोन
देहरादून ११ जून २०२० : (क़ानूनी सलाहकार प्रवीण कुमार) बृस्पतिवार को देहरादून कोर्ट के ठीक सामने फोटो स्टेट कि दुकान के 5 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है
अभी अभी सभी को अस्पताल ले जाया गया है व् इन सबकी हिस्ट्री पता कि जा रही है व् किन किन वकीलों ने इनसे काम करवाया या इनके संपर्क में आये तथा किस कोर्ट के कर्मचारी व् अन्यो के ये संपर्क में आये पता किया जा रहा है
यदि पूरी जानकारी मिल जाती है सभी संपर्क में आये वकीलों व् व्यक्तियों को कोरोंटाइन किया जायेगा व् सबके टेस्ट किये जायेंगे
देहरादून में आज नए ११ केस कोरोना के आये है वही दून अस्पताल में ३ डॉक्टर सहित १३ लोग संक्रमित पाए गए है व कुछ दिन पहले दून अस्पताल में एक महिला कि कोरोना से मृत्यु हो गयी थी वही प्रदेश में देहरादून इंद्रेश व् एम्स ऋषिकेश में २ मौत कोरोना से हो गयी है वही उत्तरकाशी में एक पूरा का पूरा गांव डुंडा के पास खासी जुकाम से संक्रमित पाया गया है व् पुरे गांव कि स्क्रीनिंग कि जा रही है क्यूंकि ६ कोरोना पोसिजिटिव वहा पाए गए है
वही श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में ४ कर्मचारियों को कोरोना के नियमो का पालन न करने पर ससपेंड कर दिया है