UNLOCK -1 (DAY 11) राजस्थान में गुरुवार को कोरोना के 51 नए केस

राजस्थान में गुरुवार को कोरोना के 51 नए केस सामने आए। इनमें जयपुर में 16, अजमेर में 14, झुंझुनू में 8, अजमेर, झालावाड़ और कोटा में 2-2, बारां, भरतपुर, बीकानेर, गंगानगर, सवाई माधोपुर और टोंक में 1-1 मरीज मिला। इसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 11,651 पर पहुंच गया। वहीं, पिछले 12 घंटे में संक्रमण से 5 लोगों की मौत भी हो गई। इनमें जयपुर में 2, भरतपुर, दौसा में 1-1 मरीज की जान गई। इसके अलावा, दूसरे राज्य से आए एक व्यक्ति की भी मौत हुई। राज्य में संक्रमण से मौत का कुल आंकड़ा 264 पर पहुंच गया।

 

सभी 33 जिलों में

पहुंचा संक्रमण

  • प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जयपुर में हैं। यहां 2429 (2 इटली के नागरिक) संक्रमित हैं। इसके अलावा जोधपुर में 2032 (इनमें 47 ईरान से आए), भरतपुर में 894, पाली में 685, उदयपुर में 590, कोटा में 537, नागौर में 520, डूंगरपुर में 383, अजमेर में 394, झालावाड़ में 337, सीकर में 318, चित्तौड़गढ़ में 199, सिरोही में 219, टोंक में 176, जालौर में 185, भीलवाड़ा में 181, राजसमंद में 165, झुंझुनूं में 192, चूरू में 176, बीकानेर में 118, जैसलमेर में 91 (इनमें 14 ईरान से आए), बांसवाड़ा में 90, बाड़मेर में 112, मरीज मिले हैं।

  • अलवर में 173, धौलपुर में 74, दौसा में 74, बारां में 62, सवाई माधोपुर में 46, करौली में 34, हनुमानगढ़ में 30, प्रतापगढ़ में 14 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। श्रीगंगानगर में 12, बूंदी में 9 पॉजिटिव मिला। जोधपुर में बीएसएफ के 50 जवान भी पॉजिटिव मिल चुके हैं। वहीं दूसरे राज्यों से आए 50 लोग पॉजिटिव मिले।

  • राजस्थान में कोरोना से अब तक 264 लोगों की मौत हुई है। इनमें जयपुर में सबसे ज्यादा 121 की मौत हुई। इसके अलावा, जोधपुर में 26, कोटा में 18, अजमेर में 11, भरतपुर में 10, नागौर में 8, पाली में 7, बीकानेर, सवाई माधोपुर और सीकर में 5-5, चित्तौड़गढ़ में 4, भीलवाड़ा, बारां, सिरोही और करौली में 3-3, दौसा, बांसवाड़ा, जालौर और अलवर में 2-2, धौलपुर, झुंझुनू, राजसमंद, उदयपुर, चूरू, प्रतापगढ़ और टोंक में 1-1 की मौत हो चुकी है। वहीं दूसरे राज्य से आए 16 व्यक्ति की भी मौत हुई है।

  • 2791 एक्टिव केस: राज्य में अब तक कुल 5 लाख 40 हजार से ज्यादा सैंपल जांचे गए हैं। इनमें अब तक कुल 11651 पॉजिटव मिले हैं। वहीं, 8596 लोग रिकवर हो चुके हैं। इसमें से 8221 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। अब राज्य में कुल 2791 एक्टिव केस ही बचे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button