बिजेंद्र गोयल कि प्रधानमंत्री को लिखी चिट्ठी का आया रंग उत्तराखंड में लागू होगी डिजास्टर मैनेजमेंट पढ़ाई। अन्य राज्य भी लागू करे : बिजेन्दर गोयल
बिजेंद्र गोयल कि प्रधानमंत्री को लिखी चिट्ठी का आया रंग उत्तराखंड में लागू होगी डिजास्टर मैनेजमेंट पढ़ाई। अन्य राज्य भी लागू करे : बिजेन्दर गोयल
देहरादून : उत्तराखंड में ग्राम स्तर तक अब डिजास्टर मैनेजमेंट पढ़ाई करवाई जाएगी जिससे पहाड़ी क्षेत्रों में आपने वाली आपदा में ग्राम स्तर पर भी समाधान किया जा सके और आम जनमानस को नुक्सान कम हो ।
जी हा ! अब यह सपना साकार किया है उत्तराखंड सरकार ने और इसके पीछे निर्देश है प्रधान मंत्री कार्यालय के और प्रधान मंत्री को पत्र लिख कर निवेदन किया था अस्सोचाम के आपदा प्रबंधन के अध्यक्ष बिजेन्दर गोयल ने ।
बिजेन्दर गोयल ने आज अपना प्रसारण जारी करते हुए इसके लिए उत्तराखंड सरकार के मुख्यमंत्री को बधाई दी है व् धन्यवाद भी दिया है और सभी राज्यों से आशा कि है कि सभी राज्यों में इसको लागू करवाया जाये