DGP साहब देखिये : RAJASTHAN POLICE PART-2 :जोधपुर में अमेरिका जैसी घटना, मास्‍क न पहनने पर शख्‍स की गर्दन पर चढ़ा पुलिसवाला

अपने दर्शको को हमने कल श्री गंगानगर पुलिस की लबी- चौड़ी फेहरिस्त दिखाई थी जिसपर राजस्थान के मुख्यमंत्री कार्यालय में आज दिन भर चर्चा रही आज हम दिखा रहे हे राजस्थान पुलिस का एक और वाकया पार्ट – 2 में :-

जोधुपर. अमेरिका में अश्वेत जॉर्ज फ्लाइड  की मौत पुलिस की बर्बरता के कारण हो गई थी. अमेरिकी पुलिसकर्मी  ने फ्लॉयड का सिर अपने घुटने से दबा कर रखा था जिससे वह सांस नहीं ले सका और उसने दम तोड़ दिया. जोधपुरमें भी पुलिसकर्मी द्वारा एक व्यक्ति के चेहरे पर घुटना रखकर उसे पीटने का वीडियो वायरल  हुआ है. इस व्यक्ति का दोष इतना था कि उसने मास्क नहीं लगाया हुआ था और पुलिसकर्मी उसका चालान करना चाहते थे.

पहले बहस फिर मारपीट का वीडियो वायरल
घटना जोधपुर में गुरुवार को दोपहर में हुई. यहां चौपासनी हाउसिंग बोर्ड स्थित प्रथम पुलिया पर मुकेश प्रजापत बस स्टॉप पर खड़ा था. इस बीच पुलिस के दो जवान उसके पास पहुंचे और मास्क नहीं पहनने पर उसका चालान करने लगे. उस समय मुकेश ने पुलिसकर्मियों से कहा मास्क पहना हुआ है. लेकिन पुलिस के जवान मास्क नाक के नीचे होने की बात कहकर उसका चालान करने लगे. इसके बाद दोनों में बहस हुई और फिर मामला मारपीट तक पहुंच गया.

युवक भागने लगा तो पुलिस ने की मारपीट

चालान करते समय मुकेश ने वहां से भागने की कोशिश की तो पुलिसकर्मियों ने उसे दबोच लिया. इस दौरान उनमें हाथापाई हो गई. एक पुलिसकर्मी ने मुकेश को ऐसा दबोचा की करीब 44 डिग्री सेल्सियस के तापमान वाली दुपहरी में उसका सिर जमीन पर टिकाकर अपना घुटना उस पर रख दिया. राह चलते दो और तमाशबीनों ने भी मुकेश को दबोचने में पुलिस की मदद की. इसके बावजूद वह व्यक्ति उनके काबू नहीं आया और पुलिसकर्मी पर घूंसे बरसाता रहा. लेकिन बाद में पुलिस ने उसे दबोच कर पीटा.

मुकेश पर राजकार्य में बाधा का दर्ज किया मुकदमा
घटना के बाद पुलिस मुकेश को देवनगर थाने लेकर पहुंची और उसके खिलाफ राजकार्य में बाधा डालने के प्रयास का मामला दर्ज किया. देवनगर थानाधिकारी सोमकरण चारण ने बताया कि मुकेश के खिलाफ पुलिस के साथ मारपीट करने पर राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है.

देखिये :

अमेरिका में अश्वेत जॉर्ज फ्लाइड (George floyd) की मौत पुलिस की बर्बरता के कारण हो गई थी. अमेरिकी पुलिसकर्मी (American policeman) ने फ्लॉयड का सिर अपने घुटने से दबा कर रखा था जिससे वह सांस नहीं ले सका और उसने दम तोड़ दिया. कुछ ऐसा ही जोधपुर में भी देखा गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button