Rajgarh SHO Suicide Case: CBI को सौंपी जा सकती है जांच, सीएम गहलोत ने दी सैद्धांतिक सहमति
जयपुर. राज्य सरकार ने चूरू जिले के राजगढ़ थाने के एसएचओ विष्णु दत्त विश्नोई आत्महत्या मामले (Rajgarh SHO Suicide Case) की जांच सीबीआई (CBI) को सौंपने की तैयारी कर ली है. सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने सीबीआई सहित किसी भी स्वतंत्र एजेंसी से जांच कराने की सैद्धांतिक सहमति दे दी है. विश्नोई समाज के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को सीएम से मिलकर मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की थी.
सीएम ने शाम को वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक बुलाकर विष्णुदत्त विश्नोई आत्महत्या मामले की समीक्षा की. समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव डी.बी. गुप्ता, एसीएस होम राजीव स्वरूप, डीजीपी भूपेन्द्र सिंह और एडीजी (क्राइम) बी.एल. सोनी शामिल हुए. समीक्षा बैठक में पुलिस के एक काबिल अफसर के असामयिक चले जाने पर संवेदना और दुःख प्रकट किया गया. सीएम ने वरिष्ठ अफसरों से इस मामले के तथ्यों की जानकारी ली.
सही तथ्यों को स्पष्ट रूप से सभी के सामने रखा जाए
बैठक में बताया गया कि फिलहाल मामले की जांच राज्य पुलिस की सीआईडी-सीबी शाखा कर रही है. सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि फिर भी राज्य सरकार इस जांच (सीआईडी-सीबी) में परिवारजनों के सुझाव पर किसी भी अन्य पुलिस अधिकारी को शामिल करने अथवा प्रकरण की सीबीआई या न्यायिक जांच सहित किसी अन्य स्वतंत्र एजेन्सी से जांच कराने पर सैद्धान्तिक रूप से सहमत है. विश्नोई के परिवारजनों के द्वारा एकमत होकर प्रकरण की जांच के लिए जो भी सुझाव दिया जाएगा राज्य सरकार उसके अनुरूप कार्रवाई करने के लिए सहमत है. राज्य सरकार का यह पुरजोर मत है कि इस प्रकरण की जांच में पूर्ण पारदर्शिता हो और सही तथ्यों को स्पष्ट रूप से सभी के सामने रखा जाए.
23 मई को हुई थी आत्महत्या की घटना
उल्लेखनीय है कि गत 23 मई को थाना प्रभारी विष्णुदत्त विश्नोई ने अपने सरकारी क्वार्टर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. आत्महत्या से पहले लिखे गए सुसाइड नोट में विश्नोई ने खुद को दबाव में होने की बात कही थी. उसके बाद से यह मामला तूल पकड़ गया और प्रदेशभर में इसको लेकर राजनीति गरमा गई. बीजेपी समेत खुद राज्य सरकार के पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल भी इसकी सीबीआई जांच की मांग कर चुके हैं.