मंत्री की पत्नी कोरोना पॉजिटिव, सरकारी आवास सील
देहरादून. उत्तराखंड में मंत्री की पत्नी जो कि पूर्व विधायक भी रही हैं, कोरोना पॉजीटिव निकली हैं. बताया जा रहा है कि एक निजी लैब में उनका सैंपल लिया गया था. शनिवार शाम सैंपल रिपोर्ट पॉजीटिव आते ही हड़कंप मच गया. मंत्री शुक्रवार को हुई कैबिनेट बैठक में भी शामिल हुए थे. इससे अब पूरी कैबिनेट पर ही खतरा मंडरा रहा है. एहतियातन मंत्री के सरकारी आवास को भी सील किया जा रहा है. डीएम देहरादून का कहना है कि रविवार को मंत्री का भी सैंपल लिया जाएगा. इसके साथ ही उनकी कांटेक्ट्र ट्रेसिंग भी शुरू कर दी गई है. मंत्री की पत्नी की ट्रेवल हिस्ट्री दिल्ली की बताई जा रही है.
इससे पहले 20 मई को मंत्री का सर्कुलर रोड स्थित आवास भी कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया था. उस समय बताया गया था कि मंत्री आवास पर चार लोग दिल्ली से आए हैं, जिसके कारण उनके आवास को क्वारंटाइन कर दिया गया है. मंत्री तब अपने सरकारी आवास में शिफ्ट हो गए थे.