उत्तर प्रदेश में शुरू होगी बस और टैक्सी सेवा, नई गाइडलाइन जल्द
लखनऊ. कोरोना वायरस की महामारीकी वजह से देशभर में लॉकडाउन चल रहा है. इस बीच केंद्र सरकार ने शनिवार को शर्तों के साथ लॉकडाउन 5.0 का ऐलान भी कर दिया है. इसी कड़ी में योगी सरकार रविवार बजे के बाद लॉकडाउन 5.0 के तहत गाइडलाइन जारी करेगी. न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में सीएम योगी आदित्यनाथ ने बताया कि उत्तर प्रदेश में बस और टैक्सी सेवा को शुरू करने का निर्णय लिया गया है. इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाना अनिवार्य होगा.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को मीडिया वार्ता में कहा कि उत्तर प्रदेश में सोमवार से लॉकडाउन- 5.0 यानी अनलॉक-1 शुरू होगा. हमने टीम 11 के साथ इसको लेकर कल काफी मंथन किया है. अनलॉक में जनता को मिलने वाली राहत पर गाइडलाइन तैयार की गई है. सभी को इन गाइडलाइन का पालन करना होगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कल यानी सोमवार से अनलॉक शुरू होगा. इसमें भी कंटेनमेंट जोन में सख्ती रहेगी.