उत्तराखंड में 493 हुई कोरोना मरीजों की संख्या, 79 लोग हुए स्वस्थ
देहरादून. उत्तराखंड में बुधवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 24 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 493 हो गई है. राज्य में कोरोना संक्रमण से अब तक चार व्यक्ति की मौत हो चुकी है.
राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक, प्रदेश में अब तक 79 मरीज ठीक हो चुके हैं. प्रदेश में फिलहाल 407 एक्टिव केस हैं. बता दें कि उत्तराखंड में कोरोना वायरस का पहला केस 15 मार्च को सामने आया था.
देश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़कर 1.58 लाख हुए
उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के कारण देश में पिछले 24 घंटे में 194 और लोगों की मौत हो जाने से गुरुवार सुबह आठ बजे तक इस घातक बीमारी से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,531 हो गई और संक्रमण के 6,566 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1,58,333 हो गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में 86,110 संक्रमित लोगों का उपचार चल रहा है, 67,691 लोग इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और एक मरीज विदेश चला गया है.
देश में संक्रमण से अब तक कुल 4,531 मरीजों की मौत हुई है, जिनमें सर्वाधिक 1,897 मरीजों की मौत महाराष्ट्र में और 938 मरीजों की मौत गुजरात में हुई है. मध्य प्रदेश में यह संख्या 313 है. दिल्ली में संक्रमण के कारण जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या 303 और पश्चिम बंगाल में 289 है.