आजकल की हवाई जहाज की यात्रा अनुभव जैसे की ICU में किसी से मिलने जा रहे हो ।
आजकल की हवाई जहाज की यात्रा अनुभव जैसे की ICU में जा रहे हो ।
दिल्ली/देहरादून/मुम्बई (वॉयस ऑफ नेशन ) जब हवाई जहाज में घुसते ही PPE किट पहले एयर होस्टेस हो खुद यात्री भी PPE किट पहने हो ,हर यात्री के फेस पर शील्ड और मास्क हो तो ऐसी हवाई यात्रा किसी ने सपने में भी नहीं सोची होगी ।
जी हां आज की हवाई यात्रा कुछ ऐसी ही रही यात्रियों के लिए ।
ऊपर से विमान में खाना-पीना मिलेगा यह तो भूल ही जाय ।
भारत मे विमान यात्रा शुरू से ही नए नए अनुभव करवाती आई है पर किसी ने सपने में भी नही सोचा था कि एक दिन ऐसी यात्रा भी करनी होगी जैसे कि ICU में किसी से मिलने जा रहे हो ।
यात्रियो ने बताया कि एयरपोर्ट पर तो सोशल डिस्टेंसिग दिखीं पर हवाई जहाज के अंदर ऐसा कुछ नही था लोग मास्क,शील्ड PPE किट जरूर पहने थे पर उन्हें सटाकर ही बैठाया गया था जिससे संक्रमण का खतरा बना हुआ था ।