Lockdown 4.0 में देहरादून में लागू रहेगी पुरानी व्यवस्था: जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव
देहरादून. केंद्र सरकार ने 31 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान कर दिया है. जबकि 18 मई से लॉकडाउन 4.0 की शुरुआत होगी. इस दौरान उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में लॉकडाउन 4.0 में पुरानी व्यवस्था लागू रखने का ऐलान किया गया है. जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि केंद्र से एडवाइजरी जारी होने के बाद देहरादून में पुरानी व्यवस्था ही जारी रखी जाएगी.
ये नियम रहेगा लागू
देहरादून के जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव के मुताबिक शहर में सुबह 7 से 4 बजे तक ही दुकानें खुलेंगी. इसके अलावा बिना मास्क के घूमते पाए जाने पर आपदा प्रबंधन के तहत कार्रवाई होगी. इसके अलावा उन्होंने कहा कि होम क्वारंटाइन को लेकर भी सख्ती होगी.
उत्तराखंड में कोरोना के मामले
उत्तराखंड में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के एक नए मामले के सामने आने के साथ ही राज्य में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 92 हो गई है. राज्य में कोरोना संक्रमण से अब तक एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है. राज्य के स्वास्थ्य के मुताबिक, 39 संक्रमित लोगों का इलाज चल रहा है जबकि 52 लोग स्वस्थ हो गए हैं और एक मरीज की मौत हो चुकी है.