महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या 30,000 के पार, जानें अपने राज्यों का हाल
पिछले 24 घंटे में 103 लोगों की “कोविड-19“ के कारण मौत हुई है जिसके बाद देश में मृतकों की संख्या 2,752 हो गई है.
नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित मरीजों की संख्या ने अब खतरनाक रूप ले लिया है. पिछले 24 घंटों में 3,970 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना (Corona) संक्रमित मरीजों की संख्या 90 हजार हो गई है. पिछले 24 घंटे में 103 लोगों की “कोविड-19“(COVID-19) के कारण मौत हुई है जिसके बाद देश में मृतकों की संख्या 2,752 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) के मुताबिक अब तक करीब 35.08 प्रतिशत मरीज बीमारी से उबर चुके हैं.
दुनिया में कोरोना वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या के आधार पर भारत 11वें स्थान पर है. वहीं अमेरिका, रूस, ब्राजील,फ्रांस, इटली, स्पेन और पेरू के बाद भारत ऐसा देश है जहां सबसे ज्यादा संख्या में कोरोना वायरस संक्रमण के लिए लोगों का इलाज चल रहा है. लेकिन मुंबई की बात करें तो कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या कई देशों जैसे पोलैंड, यूक्रेन, इंडोनेशिया, रोमानिया, इजराइल, जापान, ऑस्ट्रिया, दक्षिण अफ्रीका, फिलीपीन, मिस्र, डेनमार्क और दक्षिण कोरिया से ज्यादा है.
दिल्ली भी कुछ कम पीछे नहीं है. यहां भी “कोविड-19“के मरीजों की संख्या पनामा और नॉर्वे से ज्यादा है. दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 129 हो गई जबकि इस महामारी से संक्रमित लोगों का आंकड़ा 9,333 तक पहुंच गया है. मुंबई में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 884 नए मामले सामने आए जिससे शहर में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 18,396 हो गई जबकि 41 और लोगों की मौत के साथ ही मरने वालों की संख्या बढ़कर 696 पहुंच गई है.
महाराष्ट्र में “कोविड-19“के 1,606 नए मामले सामने आए, जिसके साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 30 हजार के पार हो गई है. महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस से मुंबई में 41 मौतों सहित 67 लोगों ने जान गंवाई, जिससे राज्य में कुल मृतकों की संख्या 1,135 हो गई है.
गुजरात की औद्योगिक राजधानी अहमदाबाद में“कोविड-19“ के 973 नए मामले आए हैं. वहीं, 14 और लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हुई है. अहमदाबाद जिले में अभी तक 8,144 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. उन्होंने बताया कि जिले में आज आए 973 नए मामलों में से 709 ‘सुपर स्प्रेडर’ हैं. गुजरात में “कोविड-19“ के 1057 नए मामले आने के साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,989 हो गई है.
इसे भी पढ़ें :- कोरोना वायरस का प्रसार रोकने के लिए क्या करें, क्या न करें? केंद्र ने शहरी इलाकों के लिए जारी हुई नई गाइडलाइन
“तमिलनाडु“ में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 10 हजार के पार
ओडिशा में 65 और लोगो को “कोविड-19“ से संक्रमित पाया गया है जिससे राज्य में संक्रमण के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 737 हो गई. जाजपुर में कोरोना वायरस के 31 नए मामले सामने आए, जबकि गंजाम में 13 और कटक में छह मामले सामने आए. केंद्रपाड़ा और पुरी में चार-चार मामले सामने आए, वहीं तीन मामले खुर्दा और दो-दो मामले मयूरभंज और नयागढ़ में पाए गए.
केरल में 11 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि होने के साथ राज्य में “कोविड-19“ के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 87 हो गई है. वहीं राज्य में करीब 55 हजार लोगों को निगरानी में रखा गया है. तमिलनाडु में “कोविड-19“ से आज तीन और लोगों की मौत हुई जबकि 477 नये मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक इसके साथ राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 10,585 हो गई है.