मेयर की पास व्यव्यस्था से संतुष्ट जनता । अपने घरों को लौट रहे फंसे लोग । बोले थैंक यू SDM Sir

देहरादून : (वॉयस ऑफ नेशन न्यूज़ न्यूज़ ) मेयर सुनील उनियाल गामा ने अपने फेसबुक पर एस डी एम स्तर पर पास जारी करने के नम्बर जबसे पोस्ट किए है आम जनमानस ने राहत महसूस की है

आपको बता दे कि जगह जगह फंसे हुए लोग दिन रात फेसबुक व सोशल मीडिया पर पास के सम्बंध में विभिन्न मेसेजेस पोस्ट कर रहे थे व अपनी अपनी समस्या से अवगत करवा रहे थे ।

8

इन सब समस्याओं के चलते देहरादून के यशस्वी व त्वरित कार्यवाही करने के लिए प्रसिद्ध व जनसेवा के लिए  दिन – रात  न देखने वाले मेयर सुनील उनियाल गामा खुद आगे आये व सरकार व शाशन के सहयोग से तुरन्त सभी SDM को एक whstup नंबर जारी करवाया और उस नम्बर को अपने सोशल मीडिया से वायरल करवाया । नतीजा यह निकला कि बात बन गयी और सभी फंसे हुए व्यक्तियों को तत्काल पास जारी किए जाने लगे । हालांकि कुछ लोगो ने पास जारी न होने की शिकायत भी की पर स्वयं इस तथ्य की पुष्टि करने हेतु इस चैनल ने स्वयं SDM महोदय को पास के लिए  whstup पर ही समस्त विवरण व आई डी के साथ आवेदन कर दिया और यह जानकर खुशी हुई कि whstup पर पास प्राप्त हो गया ।

SDM सदर देहरादून की त्वरित कार्यशैली पर वॉयस ऑफ नेशन मेयर और SDM सदर देहरादून को बधाई देता है और आशा करता है कि इस प्रकार जनता की सेवा करते हुए आदर्श स्थापित करेंगे ।

वॉयस ऑफ नेशन अपनी ओर से देहरादून के मेयर सुनील उनियाल गामा व SDM सदर गोपाल राम बिनवाल देहरादून इस सेवा कार्यं के लिए “कोरोना वारियर्स ऑफ द डे ” की उपाधि से सम्मानित करता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button