ये आठ स्पेशल ट्रेन चलेंगी आज, जानिए क्या है इनकी टाइमिंग और कहां-कहां रुकेंगी
नई दिल्ली. कोरोना वायरस संकट के बीच आज से भारतीय रेलवे स्पेशल ट्रेनें चलाने जा रही है. रेलवे आज देश नई दिल्ली से देश के विभिन्न हिस्सों के प्रमुख शहरों के लिए 8 स्पेशल ट्रेन चलाएगी. इन ट्रेनों के लिए ऑनलाइन टिकट की बुकिंग सोमवार को बुकिंग हुई है. पहली ट्रेन आज शाम 3.45 बजे नई दिल्ली से बिलासपुर के लिए चलेगी. अगर आप भी इन ट्रेनों का सफर कर घर जाना चाहते हैं तो आप भी जान लें कि कौन-कौन सी ट्रेनें चलेंगी, क्या टाइमिंग होगी और कहां-कहां ट्रेनों का स्टॉपेज होगा.
इन रूट्स पर चलेंगी ये ट्रेनें
ये 8 विशेष ट्रेनें नई दिल्ली-बिलासपुर, हावड़ा-नई दिल्ली, राजेंद्र नगर-नई दिल्ली, नई दिल्ली-डिब्रूगढ़, नई दिल्ली-बेंगलुरू, बेंगलुरु-नई दिल्ली, मुंबई सेंट्रल-नई दिल्ली और अहमदाबाद-नई दिल्ली के बीच चलेगी.