महाराष्ट्र: विधान परिषद चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की 4 उम्मीदवारों की लिस्ट, 21 मई को है वोटिंग

21 मई को होने वाले विधानपरिषद (Legislative Council) चुनावों में सत्ताधारी पार्टी का 9 मे से 5 सीटों पर जीतना तय माना जा रहा है.

मुंबई. महाराष्ट्र में इस महीने होने वाले विधान परिषद चुनाव (Legislative Council) के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. चुनाव इस महीने की 21 तारीख को है. बीजेपी की तरफ से जारी की गई चार उम्मीदवारों की सूची में, प्रवीण दटके, गोपीचंद पडलकर, अजित गोपछडे और रणजीत सिंह मोहिते पाटील शामिल हैं.

9 सीटों पर चुनाव
महाराष्ट्र में 9 सीटों के लिए चुनाव होने हैं. ये सीटें 24 अप्रैल को खाली हुई थीं. लेकिन कोरोना वायरस के चलते समय पर चुनाव नहीं कराए जा सके. पिछले हफ्ते चुनाव आयोग ने यहां चुनाव कराने को लेकर हरी झंडी दी थी. चुनाव के दौरान कोरोना से बचने के लिए सारे गाइडलाइंस को फॉलो किया जाएगा.

ठाकरे पर नजर
21 मई को होने वाले विधान परिषद चुनावों में सत्ताधारी पार्टी का 9 में से 5 सीटों पर जीतना तय माना जा रहा है. इस चुनाव में हर किसी की निगाहें मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर टिकी रहेंगी. सीएम के पद पर बने रहने के लिए उन्हें हर हाल ये चुनाव जीतना होगा. उद्धव अपने राजनीतिक करियर (का पहला चुनाव लड़ेंगे.

ठाकरे से उम्मीदें
पिछले साल 28 नवंबर को शपथ लेने वाले ठाकरे इस समय न तो विधानसभा के और न ही विधान परिषद के सदस्य हैं. मुख्यमंत्री पद पर बने रहने के लिए उन्हें 27 मई 2020 से पहले विधान परिषद का सदस्य बनना है. शिवसेना की नीलम गोरे पुणे जिले में और मराठवाड़ा के कुछ हिस्सों में पार्टी के लिए काम कर रही हैं. पार्टी ने उनके साथ रहने का फैसला किया है. गोरे 2002 से विधान परिषद (एमएलसी) की सदस्य रही हैं और उच्च सदन की उपाध्यक्ष भी हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button