Covid19 : मुंबई में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच BMC के कमिश्नर को हटाया गया
महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने शुक्रवार को बताया कि राज्य में कोविड-19 लॉकडाउन के उल्लंघन के 98,774 मामले दर्ज किये गये हैं तथा 19,082 लोग गिरफ्तार किये गये हैं. मंत्री ने कहा कि भादंसं की धारा 188 (जनसेवक द्वारा जारी आदेश का उल्लंघन करना) के तहत कम से कम 98,774 अपराध दर्ज किये गये हैं. उन्होंने कहा कि राज्य में 62 अधिकारियों समेत 557 पुलिसकर्मियों में कोरोना वायरस संक्रमण पाया गया है. उन्होंने बताया कि विभिन्न थानों में पुलिसकर्मियों पर हमले की करीब 190 घटनाएं सामने आयीं जबकि इन मामलों में 686 लोगों को गिरफ्तार किया गया.
प्रवीण परदेशी की जगह ठाणे के म्यूनिसिपल कमिश्नर संजीव जयसवाल को नया कमिश्नर नियुक्त किया गया है.