पर्यटन व ट्रेवल व्यवसायियों को आर्थिक मदद के लिए मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया
देहरादून : ट्रेवल एवं टूरिज्म एसोसिएशन उत्तराखंड के अध्यक्ष श्री राजीव वर्मा ने कहा की कोरोना वायरस के चलते जो प्रदेश में ट्रेवल एज़ेसियो व् टैक्सी व् बस स्वामियों व् होटल मालिकों को भारी नुकसांन हो रहा हे और पर्यटन को उद्योग का दर्जा देने वाली सरकार ने अभी तक इनमे किसी की भी सुध नही ली हे ।
श्री राजीव वर्मा ने मांग की पर्यटन से जुड़े हुए समस्त व्यापार जैसे बस व् टैक्सी, मैक्सी कैब मालिको एव ड्राइवर व्यवसाय से जुड़े हुए सभी उद्यमियो को सरकार उचित मदद को आगे आते हुए गाड़ियों की बकाया किश्त शशर्त बिना ब्याज ६ माह बाद जमा करने का समय प्रदान करे व् इन्शुरेंस एवं रोड व् स्टेट टैक्स एक वर्ष तक माफ़ करने की भी अनुमति दी जाये ।
पर्यटन से जुड़े हुए सभी मालिकों को १० लाख तक का अनुदान प्रदान किया जाये ।
श्री राजीव वर्मा ने कहा की चार धाम यात्रा इस बार बहुत प्रभावित हुई हे व् जिन टैक्सी मैक्सी कैब मालिकों ने अपनी चार धाम यात्रा को लेकर तैयारी की हुई थी वह कोरोना के चलते प्रभावित हुई हैं जिससे पर्यटन उद्योग बुरी तरह चरमरा गया हे व् उत्तराखंड में पर्यटन ही प्रामुख उद्योग हे जिसपर यहाँ का व्यवसाय निर्भर हैं ।
श्री राजीव वर्मा ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि इस पर शीघ्र से शीघ्र निर्णय लिया जाए ।