महाराष्ट्र निवासियों के पास बनाने की शुरू हुई प्रक्रिया

धर्मनगरी में फंसे महाराष्ट्र के यात्रियों की वापसी की राह आसन होती नहीं दिख रही है। प्रशासन के अधिकारी भी लंबी दूरी और कई यात्रियों के होने के कारण वापसी को आसान नहीं मानते। अधिकारियों का कहना है कि इस बाबत संबंधित प्रदेश के अधिकारियों को सूचना भेजी जा रही है।

महाराष्ट्र के सोलापुर विधानसभा के 70 यात्री लॉकडाउन शुरू होने से यहां यात्रा पर आए थे। तब से यह लोग यहीं फंसकर रहे गए। यह लोग अलग अलग स्थानों पर रह रहे हैं। सोमवार को यह लोग वापस भेजने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए थे। मंगलवार को राजस्व विभाग के कर्मचारी राशन लेकर वहां पहुंचे थे। बुधवार को पूर्व पालिकाध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी ने दो यात्रियों को वार्ता के लिए जिलाधिकारी सी रविशंकर के पास भेजा। वहां पर जिलाधिकारी ने उनसे पूरी जानकारी ली और सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय भेजा। जहां उनकी डिटेल नोट कर जिला पर्यटन विभाग के कार्यालय भेजा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button