COVID-19 : आठ प्रमुख क्षेत्रों में 6.5 फीसदी की गिरावट
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में जारी लॉकडाउन आम जनजीवन के साथ अर्थव्यवस्था को भी बुरी तरह प्रभावित कर रहा है। हाल ही में जारी किए सरकारी आंकड़ों के मुताबिक मार्च में आठ प्रमुख क्षेत्र के उद्योगों के उत्पादन में 6.5 फीसदी की कमी आई है। पिछले साल मार्च में इन क्षेत्रों में 5.8 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई थी। इन क्षेत्रों में कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद, उर्वरक, स्टील, सीमेंट और विद्युत और कोयला शामिल हैं।
इन आठ प्रमुख क्षेत्रों में पिछले साल मार्च में 5.8 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई थी। कच्चे तेल के उत्पादन में 5.5 फीसदी की कमी आई है। इसी तरह प्राकृतिक गैस के उत्पादन में 15.2 फीसदी, उर्वरक के उत्पादन में 0.5 फीसदी, स्टील के उत्पादन में 11.9 फीसदी, सीमेंट के उत्पादन में 13 फीसदी और बिजली के उत्पादन में 7.2 फीसदी की कमी हुई है। वहीं, कोयला उत्पादन की वृद्धि घटकर 4.1 फीसदी हो गई है जो मार्च 2019 में 9.1 फीसदी थी।