जानिए कब और कहां होंगे T20 वर्ल्ड कप के सभी मैच

नई दिल्ली,VON NEWS: ICC Women’s T20 World Cup 2020 Full Schedule: ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर शुक्रवार 21 फरवरी से आइसीसी टी20 “महिला विश्व कप”  2020 शुरू हो रहा है। महिला टी20 विश्व कप का फाइनल मुकाबला 8 मार्च को मेलबर्न के एमसीजी में खेला जाएगा। भारत के साथ-साथ मेजबान कंगारू टीम एक बार फिर से जीत की दावेदार माना जा रही हैं।

भारतीय टीम को आइसीसी ने ग्रुप ए रखा है, जहां उसको पहला मैच मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ खेलना है। भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया टीम के बीच टी20 विश्व कप 2020 का उद्घाटन मैच 21 फरवरी को सिडनी में होना है। इससे पहले भारत ने वार्मअप मैच में वेस्टइंडीज की टीम को हराया है। हालांकि, इससे पहले इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेली गई ट्राई सीरीज के फाइनल में भारत को कंगारू टीम के हाथों हार मिली थी।

यह 7वां महिला  टी20 विश्व  कप टूर्नामेंट है जिसमें कुल 10 टीमें भाग ले रही हैं। इन सभी टीमों को दो ग्रुप में रखा गया है। भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, श्रीलंका और बांग्लादेश के साथ ग्रुप ए में रखा गया है, जबकि ग्रुप बी में इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज, पाकिस्तान के अलावा थाईलैंड की टीम है।

यह भी पढ़े

वुहान में फंसे भारतीयों को लाने जाने वाला विमान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button