देहरादून की सडको पर दिखे अजगर व् सांप
राजधानी देहरादून में एक तरफ जहां सड़क पर अजगर निकल आया तो वहीं, घरों से निकले तीन सापों को देख भी लोगों के पसीने छूट गए। लाकडाउन में मानवीय गतिविधियां न के बराबर होने से वन्यजीवों के साथ ही सांप और अजगर का आबादी क्षेत्र में निकलने का सिलसिला जारी है। मोथरोवाला क्षेत्र में भारी-भरकम अजगर दिखने से हड़कंप मच गया। अजगर सड़क पर जम गया, जिस वजह से वहां से निकलने वाले वाहन काफी देर तक रुके रहे। इस दौरान कुछ राहगीरों ने अजगर की गतिविधियों को मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया।