Uttrakhand COVID_19 दुकान खोलने पर नाई और ग्राहक सहित तीन गिरफ्तार
विकासनगर की 28 फीटा रोड पर लॉकडाउन में दुकान के शटर को गिराकर अंदर ग्राहक की शेविंग करना नाई को महंगा पड़ गया। बाजार चौकी पुलिस ने दबिश देकर नाई, ग्राहक व दुकान के बाहर रखवाली कर रहे कारीगर को गिरफ्तार कर लिया। तीनों के खिलाफ पुलिस ने आपदा प्रबंध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
कोरोना संक्रमण से बचाने को सरकार ने नाई, ब्यूटी पार्लर व शराब की दुकानें न खोलने के निर्देश जारी किए हुए हैं। इसके बावजूद नगर की 28 फीटा रोड पर रईस अहमद नाम के युवक ने नाई की दुकान खोल ली। इसकी भनक किसी को ना लगे इसके लिए उसने दुकान का शटर नीचे गिराकर अपने एक कारीगर इकराम निवासी बुलाकीवाला को देखरेख के लिए बाहर बैठा दिया।
देहरादून, जेएनएन। विकासनगर की 28 फीटा रोड पर लॉकडाउन में दुकान के शटर को गिराकर अंदर ग्राहक की शेविंग करना नाई को महंगा पड़ गया। बाजार चौकी पुलिस ने दबिश देकर नाई, ग्राहक व दुकान के बाहर रखवाली कर रहे कारीगर को गिरफ्तार कर लिया। तीनों के खिलाफ पुलिस ने आपदा प्रबंध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
कोरोना संक्रमण से बचाने को सरकार ने नाई, ब्यूटी पार्लर व शराब की दुकानें न खोलने के निर्देश जारी किए हुए हैं। इसके बावजूद नगर की 28 फीटा रोड पर रईस अहमद नाम के युवक ने नाई की दुकान खोल ली। इसकी भनक किसी को ना लगे इसके लिए उसने दुकान का शटर नीचे गिराकर अपने एक कारीगर इकराम निवासी बुलाकीवाला को देखरेख के लिए बाहर बैठा दिया।