COVID-19 ;UTTARAKHAND एम्स की स्टाफ नर्स, भर्ती मरीज और तीमारदार कोरोना पॉजिटिव, 54 पहुंचा आंकड़ा
देहरादून, एक दिन की मामूली राहत के बाद प्रदेश में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के तीन और नए मामले सामने आए हैं। यह तीनों मामले अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश से हैं। जिनमें एक स्टाफ नर्स, न्यूरोलॉजी विभाग में भर्ती एक महिला और एक अन्य मरीज का तीमारदार शामिल है। इससे पहले रविवार को भी यहां यूरोलॉजी विभाग में तैनात एक नर्सिंग ऑफिसर में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। यानी तीन दिन के भीतर एम्स में चार लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. अमिता उप्रेती ने बताया कि न्यूरोलॉजी विभाग में भर्ती महिला मूलरूप से नैनीताल जनपद के लालकुंआ की रहने वाली है। बीती 22 अप्रैल से वह एम्स भर्ती है। 56 वर्षीय महिला को दो मार्च को ब्रेन स्ट्रोक हुआ। जिस पर उसे हल्द्वानी के बृजलाल हॉस्पिटल और आठ मार्च को विवेकानंद हॉस्पिटल में भर्ती किया गया। जहां वह 19 अप्रैल तक भर्ती रही। इसके बाद उसे बरेली के श्री राम मूर्ति हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। 21 अप्रैल तक वहां भर्ती रहने के बाद 22 अप्रैल को महिला को एम्स ऋषिकेश लाया गया। इसके अलावा अस्पताल के ही जनरल सर्जरी वार्ड में तैनात 26 वर्षीय एक स्टाफ नर्स भी कोरोना की पुष्टि हुई है। जबकि एक यूरोलॉजी वार्ड में भर्ती 56 वर्षीय एक महिला मरीज के तीमारदार की रिपोर्ट भी पॉजीटिव आई है।