आज से इलेक्ट्रिशियन, बाइक मिस्त्री और बढ़ई कर सकेंगे काम
देहरादून जिला प्रशासन ने लॉकडाउन कॉलोनियों को छोड़कर बाकी जिले में प्लंबर, इलेक्ट्रिशियन, कंप्यूटर टेक्नीशियन, बाइक मिस्त्री व बढ़ई को अपने वार्ड में काम पर जाने की छूट दे दी है। बृहस्पतिवार को इसे लेकर जिलाधिकारी डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने आदेश जारी किए। इसके लिए संबंधित थानाध्यक्ष या चौकी प्रभारी से पास लेना होगा। यह व्यवस्था लॉकडाउन क्षेत्र भगत सिंह कॉलोनी, कारगी ग्रांट, मुस्लिम कॉलोनी, आजाद कॉलोनी तथा डोईवाला के झबरावाला, केशवपुरी बस्ती को छोड़कर लागू की गई है।
जिलाधिकारी ने बताया कि यह व्यवस्था सुबह सात से दोपहर एक बजे तक ही लागू होगी। वहीं, नगर निगम क्षेत्र में केंद्र और राज्य सरकार की निर्माणाधीन परियोजनाओं के कार्य भी हो सकेंगे। इसके लिए सिटी मजिस्ट्रेट के साथ ही संबंधित क्षेत्र के एसडीएम से पास लेना होगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान लॉकडाउन के नियमों का पालन करना होगा, अगर इसका उल्लंघन होता है तो आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।
सरे राज्यों में शादी के लिए नहीं मिलेगा पास
यदि आपकी या आपके परिवार में किसी सदस्य की दूसरे राज्य में शादी है तो आपको प्रशासन की ओर से पास जारी नहीं किया जाएगा। केवल प्रदेश में होने वाले विवाह समारोह के लिए ही पास जारी किए जाएंगे। बृहस्पतिवार को जिलाधिकारी डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने मीडिया को बताया कि कोरोना वायरस के खिलाफ प्रशासन की जंग जारी है। इस बीच प्रदेश के साथ ही अन्य राज्यों में भी विवाह समारोह हो रहे हैं। लेकिन, प्रशासन की ओर से केवल प्रदेश में होने वाले समारोह के लिए ही पास जारी किए जाएंगे। ऐसे में अगर किसी का विवाह या शादी समारोह दूसरे राज्य में है तो उसे पास जारी नहीं किया जाएगा।
इस दौरान अगर कहीं नियमों का उल्लंघन होता मिलता है तो कार्रवाई की जाएगी। वहीं, उन्होंने बताया कि एडीएम प्रशासन रामजी शरण की ओर से एफआरआई, एआरटीओ विकासनगर और ऋषिकेश में कार्यालय में चपरासी आदि को ड्यूटी पर बुलाने की अनुमति दी गई है। केंद्र सरकार की गाइडलाइन के हिसाब से ही लॉकडाउन का पालन कराया जा रहा है। उन्होंने लोगों से भी इसमें सहयोग की अपील की है