COVID19 UPDATE :देशभर में संक्रमितों की संख्या 21,000 के पार, 681 लोगों की मौत

नई दिल्ली, भारत समेत दुनिया भर में कोरोना वायरस की वजह से मरने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। देश में इस खतरनाक कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 21 हजार से ज्यादा हो गई है, जबकि मरने वालों का आंकड़ा 600 के पार पहुंच गया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 21 हजार 393 हो गई है। इनमें से 16 हजार 454 एक्टिव केस हैं, जबकि 4 हजार 257 लोग इलाज के बाद पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। वहीं देश में घातक वायरस की वजह से 681 लोगों की अबतक जान जा चुकी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में कोरोना वायरस (COVID-19) के अब तक 21,393 मामले सामने आ गए हैं। इनमें से 16,454 लोगों का इलाज जारी है। 4258 लोग ठीक हो गए हैं। 681 लोगों की मौत हो गई है। राजस्थान में आज 47 नए कोरोना वायरस (COVID-19) के मामले सामने आए हैं । जोधपुर में 20, नागौर में 10, हनुमानगढ़ और कोटा में 2, अजमेर में 1 , जयपुर में 12 मामले की पुष्टि हो गई है। राज्य में अब तक 1935 मामले सामने आ गए हैं। इनमें से 27 लोगों मौत हो गई है और 344 ठीक हो गए हैं। राजस्थान स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी है।

कर्नाटक में अब तक 443 मामलों की पुष्टि, 17 लोगों की मौत

कर्नाटक में 22  अप्रैल शाम 5 बजे से आज 23 अप्रैल दोपहर 12 बजे तक 16 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से 9 नए मामले बेंगलुरु अर्बन में सामने आए हैं। राज्य में अब तक 443 मामले सामने आ गए हैं। इनमें 17 लोगों की मौत हो गई है और 141 लोग ठीक हो गए हैं।

दिल्ली में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2248 हुई

दिल्‍ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा, दिल्ली में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2248 है। कल 92 केस सामने आए और 113 मरीज़ ठीक हुए। अभी तक कोरोना से 724 लोग ठीक हो चुके है जो कि। 2248 में से 48 लोगों की मृत्यु हो चुकी। 24 लोग ICU में और 6 लोग वेंटिलेटर पर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button