नागरिक उड्डयन मंत्रालय सील :कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया कर्मचारी
नागरिक उड्डयन मंत्रालय का एक कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि 15 अप्रैल को कार्यालय आया मंत्रालय का एक कर्मचारी कोरोना संक्रमित है। मंत्रालय ने कहा कि संक्रमित कर्मचारी के संपर्क में आए सभी सहयोगियों से एहतियातन खुद को पृथक करने को कहा गया है। साथ ही नागरिक उड्डयन मंत्रालय के राजीव गांधी भवन को सील किया गया है।
मंत्रालय ने ट्विटर पर कहा कि, ‘गत 15 अप्रैल को कार्यालय में आए मंत्रालय का एक कर्मचारी 21 अप्रैल को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। परिसर में सभी आवश्यक दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जा रहा है।’