वॉयस ऑफ़ नेशन की खबर का असर :मुख्य सचिव ने घटिया किट मामले पर दिए बड़े निर्देश
वॉयस ऑफ़ नेशन की खबर का बड़ा असर :मुख्य सचिव ने PPE किट मामले पर दिए बड़े निर्देश
देहरादून : वॉयस ऑफ़ नेशन की खबर का समय समय पर बड़ा असर होता दिखता रहता है क्यूंकि वॉयस ऑफ़ नेशन
जनसरोकार से जुडी हर खबर को मजबूती के साथ दिखाता व् प्रसारित करता है और यह जनता का विश्वास और स्नेह है की वॉयस ऑफ़ नेशन आज १० साल से आम जन का लोकप्रिय है व् अपनी उपस्तिथि व् विश्वाश प्रदेश,देश व् विश्वस्तर पर बनाये हुए है वॉयस ऑफ़ नेशन की खबर का असर एक बार फिर हुआ है जिस पर मुख्य सचिव ने संज्ञान लेते हुए निर्देश दिए है
आपको बता दे की वॉयस ऑफ़ नेशन ने कोरोना के चलते घटिया PPE किट खरीदने का मुद्दा कल ही बड़े स्तर पर उठाया था और बड़ा खुलासा किया था जिस पर कल देर सांय ही मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने निर्देश जारी करते हुए जिला स्तर पर किट खरीदने पर रोक लगा दी है व निर्देश दिए है कि सभी किट स्वास्थ्य महानिदेशक स्तर पर क्रय कि जाएँगी
अब देखना यह है कि ९० लाख में घटिया किट खरीदने वालो पर क्या कारवाही होती है ?