वॉयस ऑफ़ नेशन की खबर का असर :पुलिस ने जारी की एडवायजरी
वॉयस ऑफ़ नेशन की खबर का असर :पुलिस ने जारी की एडवायजरी
देहरादून : वॉयस ऑफ़ नेशन की खबर का समय समय पर बड़ा असर होता दिखता रहता है क्यूंकि वॉयस ऑफ़ नेशन
जनसरोकार से जुडी हर खबर को मजबूती के साथ दिखाता व् प्रसारित करता है और यह जनता का विश्वास और स्नेह है की वॉयस ऑफ़ नेशन आज १० साल से आम जन का लोकप्रिय है व् अपनी उपस्तिथि व् विश्वाश प्रदेश,देश व् विश्वस्तर पर बनाये हुए है वॉयस ऑफ़ नेशन की खबर का असर एक बार फिर हुआ है जिस पर उत्तराखंड पुलिस ने संज्ञान लेते हुए एडवाइज़री जारी की है ;-
आपको बता दे की वॉयस ऑफ़ नेशन ने सोशल मीडिया व् फेसबुक पर ऑनलाइन शराब बिकने की खबर प्रसारित की थी जिसपर उत्तरॉखण्ड पुलिस ने तहकीकात करते हुए आम जनमानस को एडवायजरी जारी है
आप भी पढ़े यह एडवायजरी :-
आपको बता दे की दून पुलिस की छवि लॉक डाउन व् तेज तर्रार व उत्कृष्ट छवि के एसएसपी व डीआईजी अरुण मोहन जोशी के नेतृत्व में बेहतर हुई है व सभी कोरोना वारियर्स की तरह कार्य कर रहे है व आम जनमानस देहरादून पुलिस ही नहीं अपितु उत्तराखंड पुलिस की तारीफ़ कर रहा है जिसे मजबूती से डीजीपी अनिल रतूड़ी व डीजी लायन आर्डर अशोक कुमार संभाले हुए है I