कम दामों पर क्यों बेचनी पड़ रही केले की फसल पढ़े पूरी खबर !
VON NEWS; कोरोना वायरस के कारण देशभर में जारी लॉकडाउन की किसानों पर सबसे ज्यादा असर पड़ रहा है। शिवमोग्गा में केला किसानों का कहना है कि उनकी फसल सड़ रही है और लॉकडाउन की वजह से उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।
किसानों का आरोप है कि स्थानीय खरीदार किसानों को अपनी फसल को कम कीमतों पर बेचने के लिए मजबूर कर रहे हैं। एक किसान ने एएनआई को बताया, ‘स्थानीय खरीदार हमसे 4-5 रुपये प्रति किलो के हिसाब से केले बेचने को कहते हैं, जो हमारे लिए असंभव है। मुझे नहीं पता कि हम क्या कर सकते हैं।’
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े:
कैसे खोली कोरोना महामारी ने फ्रॉम होम की राह पढ़े पूरी खबर !