कहां हुए दस फीसद से ज्यादा नौसैनिक कोरोना से पीड़ित जानने के लिए पढ़े पूरी खबर !
VON NEWS: अमेरिकी विमानवाहक युद्धपोत यूएसएस थियोडोर रूजवेल्ट पर तैनात दस फीसद से ज्यादा नौसैनिकों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है। गुआम में खड़े इस युद्धपोत पर 4800 नौसैनिक तैनात थे। इसी युद्धपोत के कप्तान ब्रेट क्रोजियर की बर्खास्तगी को लेकर उठे सवालों के बीच कार्यवाहक नौसेना प्रमुख थॉमस मोडली को इस्तीफा देना पड़ा।
नौसेना प्रवक्ता ने शनिवार को कहा, ‘अभी तक पोत पर तैनात 92 फीसद लोगों का टेस्ट किया जा चुका है। 550 लोगों का टेस्ट पॉजिटिव आया है जबकि 3,673 लोगों में किसी प्रकार का संक्रमण नहीं मिला है। पोत पर मौजूद चालक दल में संक्रमण की बात सामने आने के बाद अब तक 3,696 लोगों को गुआम के विभिन्न होटलों और बैरक में शिफ्ट किया जा चुका है।’ कमांडर क्रोजियर ने पोत पर कोरोना संक्रमण के प्रकोप की जानकारी देते हुए पेंटागन (रक्षा विभाग) से इसे खाली करने की अनुमति मांगी थी। क्रोजियर ने मीडिया में लीक हुए पत्र में लिखा था, ‘हम फिलहाल कोई युद्ध नहीं लड़ रहे, ऐसे में नौसैनिकों का मरना जरूरी नहीं है।’
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: