ईस्टर पर पीएम मोदी ने लोगों को दी, शुभकामनाएं! पढ़े पूरी खबर
नई दिल्ली,VON NEWS: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ईस्टर के अवसर पर शुभकामनाएं दीं और प्रार्थना की कि यह दिन कोविड-19 से सफलतापूर्वक निपटने के लिए और ताकत प्रदान करे। पीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा ईस्टर के विशेष अवसर पर सभी को शुभकामनाएं। हम प्रभु मसीह के महान विचारों को याद करते हैं, विशेष रूप से गरीबों और जरूरतमंदों को सशक्त बनाने की उनकी अटूट प्रतिबद्धता। उन्होंने आगे लिखा कि ये ईस्टर हमें कोरोना वायरस को फलतापूर्वक मात देने और एक स्वस्थ ग्रह बनाने की शक्ति प्रदान करें।
ईस्टर ईसाई धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक है। ईसाई समुदाय के लोग ईस्टर संडे को बड़े हर्षों उल्लास और खुशी के साथ मनाते हैं। बता दें कि ईसाई धर्म के अनुसार, गुड फ्राइडे के दिन ईसा मसीह ने सत्य की रक्षा करते हुए लोगों को सत्य के मार्ग पर चलने का निर्देश दिया। इसके बाद उन्हें सूली पर चढ़ा दिया गया है। ईसाई धर्म में ऐसी मान्यता है कि संडे के दिन प्रभु मसीह फिर से जीवित हो गए थे।
प्रभु ईसाह मसीह के पुर्नजीवित होने पर ईसाई समुदाय के लोग हर वर्ष इस दिन को ईस्टर के तौर पर मनाने लगे। ऐसा माना जाता है कि प्रभु मसीह के दोबारा जन्म लेने के करीब 40 दिन बाद अपने अनुयायियों को मानवता की रक्षा और सत्य का साथ कैसे देना है इसका संदेश दिया। इसके ठीक 40 दिन बाद उन्होंने फिर से अपने प्राण त्याग दिए।
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: मुख्यमंत्रियों के साथ PM मोदी की वार्ता, पढ़िए पूरी खबर!