आइडीपीएल फैक्ट्री के पास मिला शव, जानने के लिए पढ़े पूरी खबर
ऋषिकेश,VON NEWS: आइडीपीएल फैक्ट्री के समीप सुनसान जगह में पुलिस को एक महिला का शव मिला। महिला की पहचान पुलिस ने कर ली है। पुलिस के मुताबिक महिला की हत्या की गई है।
कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि कोतवाली पुलिस के मुताबिक आइडीपीएल फैक्ट्री के समीप सुनसान झाड़ियों में एक महिला का शव होने की सूचना मिली थी। पुलिस टीम मौके पर गई और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। शव करीब एक सप्ताह पुराना था। उसके चेहरे के हिस्से का मांस गल गया था।
घटनास्थल से मोबाइल बरामद किया गया। मोबाइल के आधार पर महिला की पहचान पानवती (35 वर्ष) पत्नी महेंद्र निवासी ढालवाला मुनिकीरेती मूल निवासी बलिया उत्तर प्रदेश के रूप में हुई। महिला के पति ने मौके पर उसकी पहचान की। उसने बताया कि चार अप्रैल को पत्नी अचानक लापता हो गई थी।
पति के मुताबिक वह गुमशुदगी की सूचना देने पुलिस चौकी गया था। मगर, सूचना दर्ज नहीं की गई। पुलिस के मुताबिक घटनास्थल पर की गई प्रारंभिक जांच के बाद हत्या की आशंका है। मृतक महिला ठेली लगाने का काम करती है। मामले की जांच की जा रही है।
बीते सोमवार को खैरी कलां रायवाला से लापता हुई बुजुर्ग महिला का अब तक पता नहीं चल सका है। महिला सोमवार दिन में 12 बजे करीब बिना बताए घर से कहीं चली गई थी। ग्राम प्रधान चंद्रमोहन पोखरियाल ने बताया कि मंगला देवी की 65 साल है। उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई गई है। सीसीटीवी ने उसकी लोकेशन शांतिकुंज हरिद्वार के आसपास मिली है, लेकिन फिर कोई जानकारी नहीं मिल सकी।
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: फल और सब्जी,की घट रही मांग : पढ़िए खबर